चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा ‘मशरूम उत्पादन’ पर तीन दिवसीय वेबिनार का आयोजन

हिसार: 19 जून
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के साइना नेहवाल कृषि प्रोद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से ‘मशरूम उत्पादन’ पर तीन दिवसीय (18 जून से 20 जून) वेबिनार का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसका विषय ‘मशरूम उत्पादन : कौशल से उद्यमिता की ओर’ है। इस वेबिनार में हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 25 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहें हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी के चलते डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे है, जहां से प्रशिक्षित होकर बेरोजगार युवक-युवतियां और किसान भाई अपने हुनर को तराश कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और दूसरों को रोजगार दे सकते हैं। साथ ही उन्होनें प्रशिक्षणार्थियों को किसी भी व्यवसाय की शुरूआत करते वक्त सफलता-असफलता के बिंदुओं पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि मशरूम उत्पादन एक ऐसा व्यवसाय हैजिसमें कम लागत से ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता हैं।
संस्थान की सहनिदेशिका डॉ. मंजू  दहिया ने प्रशिक्षणार्थियों को कौशल से उद्यमिता की ओर जाने के लिए प्रेरित किया और बताया कि कैसे वो इस संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, साथ ही उन्होनें कृषि से जुड़े विभिन्न कौशल प्रशिक्षणों के बारे में भी अवगत कराया जिसमें गार्डनर, टै्रक्टर ऑपरेटर, मधुमक्खी पालक, मशरूम उत्पादक, सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, जैविक खेती व फूलों की खेती आदि शामिल हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजक डॉ. पवित्रा कुमारी व डॉ. भूपेंदर सिंह हैं। अगामी वेबिनार का विषय ‘मृदा विश्लेषक-मिट्टी जांच लैब टेक्रिशियन’ पर आधारित होगा जिसे 22-24 जून तक आयोजित किया जायेगा