अणुव्रत ज्योति संस्था ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श केंद्र खोलने का लिया निर्णय

हिसार 22 जून : आचार्यश्री महाप्रज्ञ की जन्मशताब्दी के अवसर पर अणुव्रत ज्योति रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था द्वारा संस्था अध्यक्ष विद्यासागर जैन की अध्यक्षता में मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुफ्त साक्षरता एवं शिक्षा केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं शिक्षा केंद्र खोलने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ताकि तुलसी सेवा केंद्र मॉडल टाउन में निवास कर रही जैन समाज की साधु साध्विओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके तथा उनकी निरंतर स्वास्थ्य जांच हो सके वहीं क्षेत्र के निवासी स्वास्थ्य परामर्श या जांच करवा सकें। यह निर्णय सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
बैठक में संस्था के मुख्य उद्देश्य में शिक्षा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्य को और गति देने तथा कोरोना जैसी महामारी से निपटने व लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल हस्पताल हिसार के प्रधान चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से एक चिकित्सक की नियुक्ति करवाने का निर्णय लिया गया क्योंकि मॉडल टाऊन में कोई भी पी.एच.सी. केंद्र नहीं है। इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तथा तथा प्रशासन से मिलने एवं पत्राचार करने के लिए संस्था के चिकित्सा प्रभारी श्याम सुंदर जैन को आगामी कार्यवाही करने के लिए संस्था द्वारा अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य एवं परामर्श का शिक्षा केंद्र का खर्च उठाने के लिए चिंतन किया गया तथा निर्णय लिया गया कि इस पुनीत कार्य में सहयोग राशि देने वाले लोगों से संपर्क करके इसके लिए मासिक सदस्य बनाए जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष विद्या सागर जैन के अलावा, सचिव सुरेंद्र कालरा, चिकित्सा प्रभारी श्याम सुंदर जैन, संगीता जैन शिक्षा केंद्र प्रभारी, शिक्षिका कंचन भुटानी आदि मौजूद रहे।