व्यापारियों के काम धंधे चौपट, लेफ्ट-राइट से कैसे निकल पाएंगे खर्चे: रामनिवास राड़ा

लेफ्ट राइट की बजाय व्यापारियों की समस्या का राइट सोल्युशन करे सरकार 


हिसार 31 मई : पहले से ही आर्थिक परेशानी झेल रहे व्यापारियों को राइट-लेफ्ट के चक्कर में डालकर सरकार उनकी आर्थिक मुश्किलों को और बढ़ा रही है। सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए कोई आर्थिक पैकेज देना तो दूर उनके खुद के काम-धंधों में ही अड़ंगा डाल रही है। व्यापारियों के काम धंधे पूरी तरह से चौपट हैं और लेफ्ट-राइट के नियम से उन्हें अपने खर्चे ही निकालना मुश्किल हो जाएगा। यह बात हिसार से कांग्रेस की सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने आज राजगुरु मार्केट में व्यापारियों के बीच कही। रामनिवास राड़ा सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए लागू किए लेफ्ट-राइट नियम के तहत आ रही परेशानियों व समस्याओं को जानने व्यापारियों के बीच पहुंचे थे।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान व्यापारियों के काम धंघे पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। अब लॉक डाऊन में सरकार ने थोड़ी राहत दी है तो उसमें भी अपनी मनमानी चलाते हुए अलग-अलग दिन लेफ्ट-राईट साइड की दुकानों का फरमान जारी कर दिया गया है। राड़ा ने कहा कि एक तो लॉक डाऊन के चलते ग्राहक बाजारों में बहुत ही कम संख्या में आ रहे हैं उस पर यदि व्यापारी अपनी दुकान एक दिन बंद रखेंगे तो उनके काम पर विपरीत असर पड़ेगा। सरकार को कोरोना संक्रमण के लिए अन्य रणनीति अपनानी चाहिए जो व्यापारियों व ग्राहक दोनों के अनुकूल हो। व्यापारियों को सशर्त व्यापार करने की इजाजत दी जा सकती है लेकिन इस तरह के बेतुके फैसले लेकर सरकार केवल व्यापारियों को आर्थिक संकट में डालने के साथ-साथ उनकी परेशानियों को बढ़ा रही है।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा बाजार खोलने व बंद करने का समय निर्धारित करना ठीक है। इसके अलावा दुकानदारों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम सख्ती से लागू करके व्यापारियों को बिना लेफ्ट-राइट के नियम के व्यापार चलाने दिया जाना चाहिए। वहीं रामनिवास राड़ा ने हिसार के विधायक व मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारियों से वोट लेते समय तो ये लोग व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करते हैं लेकिन आज मुश्किल की इस घड़ी में वे उनकी बात तक सुनने को तैयार नहीं हैं।
रामनिवास राड़ा ने सरकार व प्रशासन से मांग की कि व्यापारियों को लेफ्ट-राइट के चक्कर में न डालकर इस समस्या का राइट सोल्युशन निकालना चाहिए जो व्यापारियों व ग्राहक दोनों के अनुकूल हो ताकि व्यापारी लॉकडाऊन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान व घोर मंदी से उबर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह से व्यापारी दुकानदार भाइयों के साथ है उनके साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से भी बात की है। उन्होंने भी व्यापारियों के साथ किसी तरह का ज्यादती नहीं होने देने की बात कही है।