सीबीएसई 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, शिक्षकों के घर भिजवाई गई कॉपियां

CBSE Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया है। पहले से तय मूल्यांकनकर्ताओं के घर सीलबंद बैग में उत्तर पुस्तिकाएं भिजवाई गई हैं। एक बैग की दो सौ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सात दिन के भीतर किया जाना है। बैग में उत्तर पुस्तिकाओं के तीनों सेट भेजे गए हैं। सात दिन बाद उत्तर पुस्तिकाओं को वापस लाया जाएगा। 


कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य रुका हुआ था। बीते सप्ताह उत्तर पुस्तिकाओं को घर में जांचने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद मंगलवार को मूल्यांकनकर्ताओं के घर उत्तर पुस्तिकाएं भिजवाई गईं। इससे पहले परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मूल्यांकनकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी किया। इस पत्र में स्पष्ट किया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं को मुख्य परीक्षक और सहायक परीक्षक नहीं जांचेंगे।सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।


किसी भी गलती के लिए मूल्यांकन करने वाला ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगा और उस पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। पत्र में मूल्यांकन के समय बरती जाने वाली सावधानियों का भी जिक्र किया गया है। जैसे मूल्यांकन करने वालों को उत्तर पुस्तिकाओं को सावधानीपूर्वक संभाल कर बच्चों और पानी की पहुंच से दूर रखना होगा।


इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि घर में कोई अन्य व्यक्ति इन उत्तर पुस्तिकाओं को ना देखें। उत्तर पुस्तिकाओं की किसी भी तरह से फोटोग्राफी या फोटोकॉपी नहीं करनी है। गोपनीयता का विशेष ध्यान रखना होगा। मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है। समय समय पर साबुन से हाथ भी धोने हैं। उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराते समय मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों की फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड व स्कूल का आईडी कार्ड भी लिया गया है।