न सुरक्षा उपकरण, न जोखिम भत्ता; मिड-डे मील वर्करों ने किया रोष प्रदर्शन

करनाल: आंगनवाड़ी, मिड-डे मील वर्करों व ग्रामीण चौकीदारों ने बृहस्पतिवार को काले बिल्ले लगाकर सरकार के प्रति रोष जताया। इस दौरान सीटू के जिला प्रधान सतपाल सैनी ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इन वर्कर्स को न तो पूरे सुरक्षा उपकरण मिल रहे हैं और न ही किसी प्रकार का जोखिम भत्ता। मोदी सरकार द्वारा घोषित 50 लाख के बीमा पैकेज में भी राज्य के ये वर्कर्स इस शामिल नहीं हैं। आंगनवाड़ी जिला प्रधान रूपा राणा व मिड डे मील वर्कर यूनियन की जिला प्रधान शिमला ने कहा कि लंबे समय से हरियाणा भर की आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को मानदेय नहीं मिला। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्र का किराया नहीं मिला। उन्होंने कहा कि राशन वितरण के दौरान वर्कर व हेल्पर को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते, जब तक सुरक्षा उपकरण नही दिए जाएंगे तो वे कैसे काम करेंगे। नाराज वर्करों ने आज काले बिल्ले व काले रिबन बांधकर काम किया।