मुख्य समाचार 28 मई, 2020 वीरवार

यूनिक हरियाणा
◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-पूर्णबंदी से कोविड-19 के संक्रमण और मृत्‍युदर कम हुई। अनेक लोगों को बीमारी से बचाया गया


◼️कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर 42.45% हुई


◼️आरोग्‍य सेतु ऐप से 114000000 लोगों के जुडने से विश्‍व का सबसे बडा ऐप बना


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों को कोविड-19 के मद्देनजर माता और बच्‍चों को आवश्‍यक दवाईयों की होम डिलिवरी करने का सुझाव दिया


◼️केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी अपने वर्तमान स्‍थान से शेष परीक्षा दे सकेंगे


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 31 मई को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे


◼️स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीपीई किट के महत्वपूर्ण घटक के रूप में आंखों की सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले चश्मे को संक्रमणमुक्‍त करने के संबंध एक परामर्श जारी किया है


◼️भारत, नेपाल के घटनाक्रम पर पूरी सतर्कता से निगाह रखे हुए है


◼️केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एन.डी.बी के संचालक मंडल की विशेष बैठक में भाग लिया


◼️तब्लीगी जमात के जलसे के सिलसिले में गिरफ्तार 14 देशों के नागरिकों को राजनयिक संपर्क की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है

◼️भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा-कांग्रेस, कोविड-19 महामारी के खिलाफ लडाई को कमजोर कर रही है, नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी झूठ फैलाकर राष्ट्र को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने पहले कहा था कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं है।


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️नेपाल में आज 114 लोगों के कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि, संक्रमित मामलों की कुल संख्‍या 886 हुई


🇭🇰राज्य समाचार


◼️असम के 11 जिलों में दो लाख 72 हजार से अधिक लोग बाढ के प्रकोप का सामना कर रहे हैं


🇭🇰उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,790 हुई


◼️केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर में कोविड महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के वापस लौटने से उत्‍पन्‍न स्थिति की समीक्षा की


◼️जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया


💰व्यापार जगत


◼️शेयर बाजार मे 3% का उछाल। सेंसेक्‍स में 996 अंक और निफ्टी में 286 अंक की बढ़त दर्ज हुई


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे