मुख्य समाचार 25 मई, 2020 सोमवार


◼️देशभर में आज से घरेलू उडानें चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जाएंगी। हवाई अड्डों पर व्यक्तिगत दूरी बनाए रखते हुए बोर्डिंग के सभी प्रबंध किए गए


◼️घरेलू उड़ान शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डों रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग

◼️श्रमिक विशेष रेलगाडियों ने अब तक 37 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाया


◼️वंदेभारत मिशन के अंतर्गत विशेष विमान लंदन से 93 यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंचा


◼️ईद-उल-फित्र का त्यौहार आज देश के अधिकांश भागों में मनाया जाएगा। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6,767 नये मामलें


◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने देश के हवाई अड्डे पर विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी


◼️महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कुछ और समय की मांग की


◼️नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय संपर्क विमान सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया


◼️सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने देश के लिए प्रशंसा अर्जित की


🌍अंतरराष्ट्रीय


◼️नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या छह सौ को पार कर गई


◼️वंदे भारत मिशन के तहत ब्रिटेन से अब तक 11 विमानों से तीन हजार चार सौ से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया


◼️ओसीआई कार्डधारकों को कोरोना वायरस से जुड़े वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत


◼️अमरीकी सीनेट ने चीन की कं‍पनियों को स्‍टॉक एक्‍सचेंज से हटाने का विधेयक पारित किया


◼️बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 14657 हुई


🇭🇰राज्य समाचार


◼️केरल में कल ईद का त्‍यौहार हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया


◼️झारखंड के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य तथा वित्‍त मंत्री राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्‍पताल में निधन


◼️दिल्‍ली में नोवेल कोरोना वायरस के 508 नए मामलों की पुष्टि

◼️कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में सेना और एनडीआरएफ के जवान आवश्‍यक सेवाएं बहाल करने में लगे


◼️देश के विभिन्‍न भागों में फंसे करगिल के लोग सुरक्षित निकाले गये


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे