हिसार 01 मई : कांग्रेस सरकार ने मंडियों में फलों एवं सब्जियों की बिक्री पर जिस मार्केट व एचआरडीएफ फीस को किसान, व्यापारी व जनता के हित में समाप्त कर दिया था भाजपा सरकार ने उसे पुन: शुरू करने का जन विरोधी फैसला लेकर साबित कर दिया है कि सरकार तानाशही से अपने फैसले पर जनता पर थोप रही है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हिसार से कांग्रेस की सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामनिवास राड़ा ने भाजपा सरकार द्वारा सब्जी मण्डियों में मार्केट फीस शुरू करने सहित अन्य फैसलों पर विरोध जताते हुए कही।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि ऐसे मुश्किल भरे समय में जब जनता पहले से ही लॉकडाऊन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है उस पर सरकार और आर्थिक भार डालकर लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा रही है। सरकार ने सब्जी मण्डियों में फलों एवं सब्जियों की बिक्री पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ फीस को 1 प्रतिशत के साथ लागू करने के साथ-साथ डीजल में 1.10 रुपये व पेट्रोल में एक रुपये की बढ़ोतरी की है वहीं बसों के किराए में भी 15 से 75 पैसे को भी सरकार ने बढ़ा दिया गया है। सब्जी मण्डियों में मार्केट व एचआरडीएफ फीस लागू करने से इसका सीधा असर आम जनता, किसानों व आढ़तियों पर पड़ेगा। वहीं पेट्रोल, डीजल के दामों व बस किराए में बढ़ोतरी के फैसले भी आम जनता को सीधे प्रभावित करेंगे।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि इस सरकार ने लोगों के हितों को सदा अनदेखा किया है और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय किया है। राड़ा ने कहा कि संकट के इस दौर में प्रदेश के लोगों की आर्थिक स्थिति व परेशानियों को देखते हुए सरकार को उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए न कि राजस्व बढ़ाने के नाम पर उसके साथ ज्यादती करे। सरकार के इन जनविरोधी फैसलों का सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। रामनिवास राड़ा ने मांग की कि सरकार सब्जी मण्डियों में लागू की गई मार्केट व एचआरडीएफ फीस सहित जनता पर लादे गए अन्य फैसलों को जनहित में तुरंत वापिस ले।
मार्केट फीस शुरू करने सहित जनता पर थोपे गए अन्य फैसलों को तुरंत वापिस ले सरकार : रामनिवास राड़ा