कोरोना से निपटने के लिए और ज्यादा कठोर कदम उठाने चाहिए - बजरंग दास गर्ग

यूनिक हरियाणा हिसार, 8 मई : अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते केस पर गंभीर चिन्ता प्रकट की। गर्ग ने कोरोना के केस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता को कोरोना महामारी में जागरूक रहते हुए सभी प्रकार की सावधानी बरतने के जरूरत है। जनता की लापरवाही व आपसी दूरियां ना बनाने के कारण देश व प्रदेश में कोरोना के केसों में लगातार बड़ी भारी बढ़ोतरी होना। बहुत बड़ा चिन्ता का विषय है। बिना जरूरी काम कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकलें। घरों में ही रह कर अपने जरूरी काम का फोन के माध्यम से ही निपटाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम द्वारा आज सैनिटाइज करके सोशल डिस्टेंसिंग से जरूरतमंदों को खाने के 2650 पैकेट वितरण किए गए व जानवरों को केले, बिस्कुट, मूंगफली, रोटी आदि डाली जा रही है। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, पवन रालवासिया, विनोद गर्ग, अरूण गोयन्का, राम कुमार रालवासिया, बंटी गोयल, विनोद गुप्ता, धर्मेन्द्र गोयल, धीरज कुमार, कृष्ण खारिया, रामू दुरजनपुरिया, सोनू वर्मा, सरेश सिंगला, निरंजन गोयल, अनिष जैन, केशव सिंगल, वेद बंसल, विपन गोयल आदि प्रमुख समाजसेवियों ने भाग लिया।