हिसार जिले में शुक्रवार को मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव

 यूनिक हरियाणा न्यूज (राकेश हिसार 22 मई ) हिसार में एक साथ चार पॉजिटिव मरीज नए आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। चार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष निगरानी रखनी शुरू कर दी। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हिसार के सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की। शुक्रवार को मिले चार कोरोना पॉजिटिवों में तीन हिसार जिले से तथा एक सिरसा जिले से संबंध रखता है। चारों कोरोना पॉजिटिवों में दो हिसार के एक निजी अस्पताल के स्टाफ  है जिनमें एक सिरसा जिले से है तथा दूसरा स्टाफ सदस्य हिसार के चौधरीवास गांव से है। सिरसा जिले से संबंध रखने वाला  सदस्य हिसार की बैंक कॉलोनी में रह रहा  था। एक कोरोना पॉजिटिव बडाला गांव से तथा दूसरा हांसी के सेठी चौक इलाके से है। बडाला गांव से कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति इसी गांव के कोरोना पॉजिटिव तीन सदस्यों के परिवार से संबंध रखता है। जिन इलाकों के ये  मरीज हैं उन्हें नियमों के हिसाब से कंटेनमेंट जोन में बदलने का काम शुरू कर दिया गया है।  शुक्रवार को मिला चौथा संक्रमित हांसी शहर में तिकोना पार्क के पास सेठी चौक के पास का है। यह व्यक्ति टेक्सी चालक बताया जाता है और हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में अपने किसी परिचित से मिलकर लौटा था। हिसार में सैम्पल लिए जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन चारों मरीजों का टेस्ट अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ही किया गया हैअब इनका टेस्ट एनआरसीई में भी किया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के बॉयोलॉजिस्ट डा. रमेश पूनिया की टीम ने जींद के पेगा गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज को निजी अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस के चालक को भी ट्रेस कर लिया है। ये टीम सभी कोरोना पॉजिटिव की कान्टेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर रही है ताकि उन सब के टेस्ट करवाकर संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।