एचएयू ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया:’ सूक्ति को सार्थक करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु दिये सामाजिक सुझाव

हिसार: 16 मई
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो.के.पी. सिंह ने पूरे हकृवि परिवार को बधाई दी व सबसे शान्ति, सहयोग, धैर्य व साहस बरकरार रख कर जीवन के पथ पर निरंतर अग्रसर होने की प्ररेणा भी दी। उन्होने बताया कि सभी वैज्ञानिकों का मुख्य कर्तव्य कृषक व कृषि की दशा व दिशा सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयत्न करते रहना है। कोविड-19 के संक्रमण की इस कठिन घड़ी में ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया:’ सूक्ति को चरितार्थ करते हुए उन्होनें हर किसान, मजदूर व जरूरतमंद का सहयोग करने का आह्वान किया है।
विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग के बताया कि आजकल की लॉकडाउन की परिस्थितियों में जागरूक उपभोक्ता बन कर कैसे खरीदारी करनी चाहिए ताकि इस करोना वायरस से बचाव हो सके । अत्यावश्यक होने पर ही बाजार जाएं। हमेशा अपने घर से बाहर जाने पर एक ट्रिपल लेयर कपड़े का मास्क/सर्जिकल मास्क पहनें या फेस कवर का इस्तेमाल करें। बाजार में किसी भी व्यक्ति या दुकानदार से न्यनूतम 6 फीट की दूरी बनाएं। अपने घर के बाहर किसी भी चीज़ को अनावश्यक रूप से न छुएं। अपने साथ हैंड सैनिटाइजऱ (70 प्रतिशत अल्कोहल) वाला एक छोटा सा पकै रखें और अपने हाथों को हमेशा साफ़ रखें। घर पर ले जाने के लिए बाजार से लाई जाने वाली सामग्री व अपने शरीर के मध्य निश्चित दूरी बनाकर रखें। बाजार मे प्लास्टिक की टोकरी को सेनिटाइज करके ले जाना बेहतर होता है और सामग्री को टोकरी में डालकर अपने घर ले आएं।
बाजार में भुगतान के लिए गुगलपे/पेटीएम ऐप, भीम ऐप या अपनी बैंक ऐप का उपयोग करके डिजिटल भुगतान करने का प्रयास करें। कोशश करे कि किसी भी दुकानदार से कागजी मुद्रा का ज्यादा लेन-देन न हों क्योंकि यहां कोरोना संक्रमण हो सकता है, यदि किसी भी परिस्थिति में आप बाजार से कागजी मुद्रा लेते हैं तो अपने घर तक इसे अपने हाथ में रखें और इस्री के प्रयोग से कागजी मुद्रा को कीटाणुरहित करें व ध्यान रहे कि दोनों तरफ से करेंसी को इस्री करें।
घर में प्रवेश करते समय दरवाजा खुद न खोले, अपितु खोलने के लिए घर के सदस्यों को कहें। वॉशरूम जाएं और कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों और चेहरे को साबनु व पानी से धोएं, अपने कपडे डिटर्जेंट के घोल में भिगो कर धोएं और साबनु से नहाएं।
यदि कोई बाहरी व्यक्ति जैसे प्लंबर / इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक आपके घर पर आता है, तो सुनिश्चित करें कि उसे बखुार तो नहीं है। आप उसे डिजिटल/ इंफ्रारेड थर्मामीटर से चैक कर सकते है। सबसे पहले उसे अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबनु और पानी से साफ करने की अनुमति दें। अपने काम के अलावा उसे ओर कुछ छूने की अनुमति न दें। काम पुरा होने वाली जगह व उपकरण को साबनु के घोल के साथ अच्छी तरह साफ करें।
कीटाणुशोधन 2 प्रतिशत डिटर्जेंट के घोल या 0.2 प्रतिशत फिनाइल के घोल या डेटॉल / सेवलॉन के 3 प्रतिशत घोल के साथ रोज़ सुबह घर के फर्श को साफ़ करें। 70 प्रतिशत अल्कोहल आधारित तरल सैनिटाइजऱ के साथ मुख्य दरवाज़े के हैंडल और डोरबेल को कीटाणरहित करें।
घर वापसी आने पर कपड़ों को कीटाणुरहित करने के लिए तुरंत डिटर्जेंट से धोएं और अच्छी तरह से धूप में सूखाने के बाद ही इस्तेमाल करें। अपना तौलिया और दैनिक उपयोग के कपड़े रोज़ धोएं। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा समय- समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनुसरण किया जा रहा है।