हिसार, 22 मई।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को आज पंचकूला की श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा के प्रधान मनोज पांचाल व अन्य प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा स्थापित हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाने के लिए 18200 रुपये के चेक सौंपे। डिप्टी स्पीकर ने इसके लिए पांचाल महासभा का आभार व्यक्त करते हुए अन्य समर्थ व्यक्तियों से भी कोष में सहायता राशि जमा करवाने का आह्वïान किया।
पंचकूला स्थित श्री विश्वकर्मा पांचाल महासभा के प्रधान मनोज पांचाल ने महासभा की ओर से 11 हजार रुपये, निजी रूप से 5100 रुपये तथा सुरेंद्र कौर की ओर से दिए गए 2100 रुपये राशि के चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में जमा करवाने के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को सौंपे। उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर की ओर से की गई अपील के बाद सभा ने एकराय करते हुए सहायता राशि एकत्र की और इसे जनहित के लिए जमा करवाया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रतिनिधि मुकेश पांचाल भी मौजूद थे।
डिप्टी स्पीकर ने मानवता के प्रति इनकी सेवा भावना की सराहना करते हुए सहायता राशि देने के लिए पांचाल महासभा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सब जब एकजुटता के साथ आगे बढ़ते हैं तो समाज के कमजोर व जरूरतमंद तबके के लिए यह एक बड़ी मदद साबित होती है जो उन्हें उबारने का काम करती है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मुश्किल की इस घड़ी में सरकार की मदद करनी चाहिए और अपने सामथ्र्य के अनुसार हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में धनराशि जमा करवानी चाहिए।
श्री गंगवा ने आमजन से यह भी आह्वïान किया कि हर व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए समुचित सावधानी बरतनी चाहिए। हमें जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए और जल्दी से कार्य समाप्त कर घर वापस आना चाहिए। बाहर रहते हुए हर समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं और किसी से भी हाथ न मिलाएं तथा शारीरिक संपर्क से बचें। हाथों को बार-बार सैनेटाइज करें व साफ पानी से धोते रहें। उन्होंने कहा कि सावधानी को अपनाकर ही हम अपने आप को व दूसरों को इस बीमारी से बचाकर रख सकते हैं।
डिप्टी स्पीकर को पांचाल महासभा ने सौंपे सहायता राशि के चेक