दिल्ली के लोगों ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का दिया सुझाव: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली:  देश भर में 18 मई से लॉकडाउन 4 शुरू होने वाला है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे थे कि दिल्ली में लॉकडाउन में कितनी छूट मिलनी चाहिए। इस दौरान लोगों को कितनी छूट मिलनी चाहिए। क्या खुलना चाहिए और क्या नहीं? इस पर लोगों का कहना है कि स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान बंद रहने चाहिए। लोगों का कहना है कि तमाम शैक्षणिक संस्थानों को गर्मी छुट्टी तक बंद रखा जाना चाहिए।इसके अलावा होटल, सिनेमाहॉल, स्पा, सैलून आदि को भी बंद रखने की सलाह दी है।इस संबंध में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है।इस ट्ववीट में सीएम ने लिखा है कि, दिल्लीवासियों, दिल्ली में लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए- इस पर अपने सुझाव देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। 5 लाख से ज़्यादा सुझाव मिले हैं। आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगे।बता दें कि सीएम के आमंत्रण पर दिल्ली के लोगों ने 24 घंटों में पौने 5 लाख लोगों ने अपनी राय भेजी है। इसमें व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन कॉल शामिल हैं। हालांकि अब इस किस तरह की रियायत मिलेगी।अभी इस बारे में कुछ भी फाइनल निर्णय नहीं हुआ है। दिल्ली सरकार फिलहाल अपना प्रस्ताव केंद्र सरकार भेजेगी। इसके बाद केंद्र सरकार इस बारे में अंतिम फैसला लेगी। वहीं बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से दिल्ली स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके बाद से स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद चल रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन 3.0 दिशा निर्देशों के तहत MHA ने कहा था कि शिक्षण संस्थान ग्रीन जोन में भी बंद रहेंगे।