हिसार। राष्ट्रीय वीर किसान मजदूर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश दलाल ने बताया कि हरियाणा के प्रदेश की सरकार खट्टर सरकार पार्ट -1 में हजारों करोडों का खनन घोटाला हुआ था जिसकी गूंज विधानसभा लोकसभा व राज्यसभा में सुनाई दी। परतु खट्टर सरकार की कान में जूं भी नही रेगी। हजारों करोड रुपये को मुख्यमत्री से जुडे लोग हजम कर गए। ऐसे लोगों का मुख्यमंत्री का सीधा समर्थन था। खट्टर सरकार पार्टी-2 अवैध खनन के भष्टाचार में लिप्त है। भिवानी के खानक व डामम की पहाडिया एचएसआईआईडीसी व प्राइवेट कंपनी माइनिंग मफिया द्वारा खनन किया जाता रहा है अगर एचएसआडीसी के कार्य की जांच की जाए तो उसकी मइानिंग पोलिसी के तहत इतनी ब्लाटिंग के बाद जो माल निकलना चाहिए उसकी जांच की जाए तो करोडों का घोटाला निकलेगा। डामम करोडो रुपये का घोटाला जग जाहिर है जिसकी आज तक जांच नही की गई है। खट्टर सरकार पार्ट टू में डाडम में प्राइवेट कंपनी के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिसमें जनता के पैसे की खुली लूट है लेकिन लूट के साथ साथ वहां पर मजदूरों की जान का भी जोखिम है ऐसा लगता है पैसे की लूट के आगे मजदूरों की जान की कोई किमत नही है। उन्होंंने कि खानक स्थित डाडम जो डैंजर जोन है उसको नियमों के अनुसार चला नही सकते जबकि यहां माइनिंग का कार्य अवैध तरीके से चल रहा है जहां मजदूरों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है। राकेश दलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर भिवानी जिला प्रशासन को लिखित रुप से शिकायत दी जा चुकी है परंतु इस मामले में कोई सज्ञान नही लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे में सरकार की डाडम (खानक) मामले को लेकर सीधी मिली भगत नजर आ रही है। इस मामले में मांग करते हुए कहा कि डैंजर जोन को तुरंत बंद कर देना चाहिए और घोटाले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
डाडम माइनिंग में मजदूरों की जान का जोखिम है-राकेश दलाल