दा सैकिंड इनिंग होम संस्था ने सेनेटाइजर व मास्क तथा जरुरत मंद लोगों के लिए भोजन वितरित किया

हिसार 14 मई   इंटर नैशनल रिकोग्नाइज एनजीओ दा सैकिंड इनिंग होम एसनजीओं के अध्यक्ष हरीश कुमार ने कोविड-19 को देखते हुए लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क व सैनेटाइजर बांटने का काम किया है लोक डाऊन के दौरान जरुरत मंद लोगों को भोजन देन बांटने का काम किया है। इंटर नैशनल रिकोग्नाइज एनजीओ दा सैकिंड इनिंग होम एसनजीओं के अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि संस्था ने कोविड-19 के दौरान मजूदरो, दुकानदारों, जरुरतमंद लोगों को सैनेटाइजर व मास्क बांटने का काम किया है उन्होंने बताया कि लोकटाऊन केदौरान जरुरत मंद प्रवासी मजदूरों को भोजन  देने का काम किया है। उन्होंने बताया डयूटी देने वाले पुलिस कर्मचारियों को भी मास्क सैनेटाइजर देने का काम किया है। हरीश ने बताया कि लोक डाऊन की दौरान जानवर व पक्षियो पर की मार पडी है जिसके चलते उन्होंने कबूतरों, बंदरों, गायों के लिए उनका चारा व खाना उपलब्ध करवाया है स्वंय उन्होंने जाकर जानवरो व पक्षियों  को भोजन देने का काम किया है। इससे पूर्व भी उनकी सस्था हिसार  ट्रेफिक नियमों के जागरुक करने के लिए वाहनों पर लगाए जाएगे 1 लाख स्टीकर लगा चुकी है और स्कूली बच्चो को जागरुक करने काम कर चुके है इसके अलावा जरुरत मंदों को सर्दी मे कंबल भी वितरित किए जा चुके है। इस अभियान में अध्यक्ष हरीश कुमार, मुकेश जांगडा, रुबी,डा. नरेश, मोहिनी अग्रवाल, सोनिया एडवोकेट, राजकिशन फैशन डिजाइर अरविंद यादव, मनोज सोनी, राकेश जागंडा मौजूद थे।