बाल कल्याण परिषद की नृत्य श्रेणी की ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

हिसार, 11 मई।
लॉकडाउन के दौरान जिला बाल कल्याण परिषद की प्रधान एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के आदेशानुसार विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित नृत्य श्रेणी की ऑनलाइन प्रतियोगिता में 77 बच्चों ने वीडियो क्लिप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें से प्रदर्शन के आधार पर विजेता बच्चों की घोषणा की गई है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों की श्रेणी में प्राशी आहूजा प्रथम, ईश्वी द्वितीय, कनिष्का जांगड़ा तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार पलक ने जीता। इसी प्रकार 6 से 10 वर्ष की श्रेणी में ईशीका ने प्रथम, मोहिनी ने द्वितीय व सना ने तृतीय स्थान हासिल किया। संत्वना पुरस्कार मोक्ष को प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों की श्रेणी में विभूति प्रथम, मन्नत द्वितीय तथा पूर्वी तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार तनु को मिला।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका आनन्द, दीप्ती व डॉ. परमिन्द्र कौर ने निभाई। प्रथम पुरस्कार विजेताओं को 500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को 300 रुपये, तृतीय पुरस्कार विजेताओं को 200 रुपये और सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 100 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह राशि विजेताओं के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी।