अनुसूचित जाति-ए को शिक्षण संस्थाओं के दाखिले में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले के लिए डिप्टी स्पीकर का आभार जताया

हिसार, 18 मई।
हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के वर्ग-ए की वर्षों पुरानी मांग पूरी करते हुए इस वर्ग के बच्चों को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी अधिसूचना जारी करने पर इस वर्ग के प्रतिनिधियों ने आज डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा का आभार जताया। संत कबीर शिक्षा समिति धानक समाज व वर्ग-ए की अन्य जातियों के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व प्रदेश सरकार का इस फैसले के लिए धन्यवाद किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति के वंचित वर्ग द्वारा वर्षों से की जा रही इस मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय के सिद्घांत के अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर का भी यही मानना था कि आरक्षण का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक जरूर पहुंचे और समाज के सभी वर्ग एक साथ विकास की राह पर आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वंचित वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देकर इस वर्ग में शामिल सभी जातियों के बच्चों के आगे बढऩे की नई उम्मीदें पैदा ही हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि सबको सबका हक मिले। प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्घांत पर आगे बढ़ते हुए जरूरतमंद वर्गों तक लाभ पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की मूल भावना के अनुरूप समर्थ लोगों को स्वयं पहल करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को उनका हक प्राप्त करने का मौका देना चाहिए। सच्चे अर्थों में बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर का सपना तभी पूरा होगा।
संस्था के प्रधान रोशनलाल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग-ए द्वारा वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि इस वर्ग की जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। इस मांग पर कार्रवाई करते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार ने वर्ग-ए के बच्चों को शिक्षण संस्थाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के संंबंध में 15 मई को अधिसूचना जारी कर कानून बना दिया जिसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। इस फैसले से वंचित वर्ग में खुशी की लहर है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और इस मांग को पूरा करने में सहयोग करने पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का विशेष आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व प्रधान जोगीराम खुंडिया, रतन कुमार बडग़ुज्जर, कैप्टन तुलाराम, रमेश आर्य, अशोक मित्तल, करतार सिंह, अत्तर सिंह सुरलिया, मा. पवन कुमार, सूरजभान, मोलूराम, कृष्णा दुग्गल, इंद्रावती, महाबीर पातन, राजकुमार पंच, सतीश इंदौरा, पृृथ्वी सिंह, जयबीर मंगाली व डॉ. महीपाल आदि उपस्थित थे।