आज आए 14 नए केस, हरियाणा में 719 हुए कोरोना संक्रमित मरीज

 चंडीगढ़, 11 मई (राजीव खोसला): हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 719 पहुंच गया है। सोमवार को 14 नए मरीज आए हैं। इसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 719 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को झज्जर में 9, सोनीपत में 5 और महेंद्रगढ़ में 1 केस सामने आया है। वहीं सोमवार को एक भी मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुआ। अभी यह आंकड़ा 300 पर ही अटका हुआ है। फिलहाल 409 एक्टिव मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। मई महीने में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। महीने की शुरूआत के 10 दिनों के अंदर ही 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 1 मई को हरियाणा में 357 कुल कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि 10 मई को हरियाणा में 719 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। महज 10 दिनों के अंदर 362 मरीज बढ़े हैं। हरियाणा के सबसे ज्याद मरीज 5 जिलों में हैं, जो दिल्ली से लगे हुए हुए हैं। इन्हीं जिलों में पूरे प्रदेश के 67 प्रतिशत से ज्यादा मरीज मौजूद हैं। गुरुग्राम इस समय टॉप पर चल रहा है। यहां कुल मरीजों की संख्या 142 पहुंच गई है। इसके बाद सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 95, झज्जर में 83, नूंह में 60 मरीज मिले हैं। एक नूंह जिले को छोड़ दें तो बाकि के अन्य जिलों में दिल्ले के प्रभाव की वजह से मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। नूंह जिले में शुरूआती दौर में जमातियों के मिलने से कोरोना फैला था।