◼️देश में कोरोना वायरस मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकर साढे 41% से अधिक हुई। मृत्यु दर घटकर 2.87% पर पहुंची
◼️वंदे भारत मिशन के विस्तारित दूसरे चरण में साठ देशों से एक लाख फंसे हुए भारतीयों को वापस लाया जाएगा
◼️केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावडेकर ने कोविड-19 से मुकाबले के समय राजनीति करने के लिए कांग्रेस की कडी आलोचना की
◼️आरोग्य सेतू ऐप ओपन सोर्स पर। सरकार ने कहा- पारदर्शिता, निजता और सुरक्षा, ऐप की प्रमुख विशेषताएं
◼️स्वास्थ्य सचिव ने मरीजों की संख्या में बढोतरी वाले पांच राज्यों के हालात की समीक्षा की
🇮🇳 राष्ट्रीय
◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे
◼️नागर विमानन मंत्रालय ने चार्टर्ड और निजी विमानों को उड़ान की अनुमति दी
◼️चारधाम संपर्क परियोजना के तहत चम्बा में बनाई गई 440 मीटर लम्बी सुरंग का उद्घाटन
◼️देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में लू का प्रकोप जारी
🌍 अंतरराष्ट्रीय
◼️सउदी अरब में बृहस्पतिवार से कर्फ्यू में ढील और एहतियाती उपायों के बीच कुछ गतिविधियां बहाल होने की संभावना
◼️भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रणनीतिक साझेदारी के तहत आपसी सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की
◼️नेपाल में कोविड-19 संक्रमण के 90 नए मामलें
◼️श्रीलंका ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर निरंतर सहयोग के लिए भारत की सराहना की
◼️बांग्लादेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14657 हुई
🇭🇰राज्य समाचार
◼️दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा फिर से शुरू करने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं
◼️असम में नौ स्थानों पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम बाढ़ राहत और बचाव कार्य में लगी
◼️लद्दाख के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 की स्थिति और विकास गतिविधि फिर शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की
◼️पश्चिम बंगाल में घरेलू उड़ान सेवाएं बृहस्पतिवार से फिर शुरू
◼️अरुणाचल प्रदेश में डीडी अरुणप्रभा चैनल पर रोजाना कक्षा छह से आठ के लिए ऑनलाइन कक्षाएं
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे