🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏
🙏शुभप्रभातम् जी🙏
🇮🇳शक सम्वत- 1942
🇮🇳विक्रम सम्वत- 2077
🇮🇳मास- बैशाख
🌓पक्ष- शुक्लपक्ष
🗒तिथि- चतुर्दशी-19:46 तक
🗒पश्चात्- पूर्णिमा
🌠नक्षत्र- चित्रा-13:52 तक
🌠पश्चात्- स्वाति
💫करण- गर-09:34 तक
💫पश्चात्- वणिज
✨योग- सिद्धि-20:38 तक
✨पश्चात्- व्यतीपात
🌅सूर्योदय- 05:36
🌄सूर्यास्त- 18:59
🌙चन्द्रोदय- 17:52
🌛चन्द्रराशि- तुला-दिनरात
🌞सूर्यायण- उत्तरायन
🌞गोल- उत्तरगोल
💡अभिजित- कोई नहीं
🤖राहुकाल- 12:17 से 13:58
🎑ऋतु- ग्रीष्म
⏳दिशाशूल- उत्तर
✍विशेष👉
🔅आज बुधवार को 👉 बैशाख सुदी चतुर्दशी 19:46 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री नृसिंह चतुर्दशी व्रत , श्री सत्यनारायण व्रत , सर्वदोषनाशक रवि योग 13:51 तक , विघ्नकारक भद्रा 19:45 से , श्री नृसिंहावतार / जयन्ती ( सायान्ह व्यापिनी चतुर्दशी में ) , गुरु श्री अमरदास जी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , पं. मोतीलाल नेहरू जयन्ती , लांस नायक शहीद आबिद ख़ान जयन्ती व श्री लल थनहवला जयन्ती।
🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 बैशाख सुदी पूर्णिमा 16:16 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान - दान - व्रत आदि की विशाखा नक्षत्र युता परमपुण्यदायिनी बैशाखी पूर्णिमा (परमपुण्य काल 11:08 से 16:15 तक , तिल - स्वर्ण आदि दान , यम के लिए जलकुम्भ आदि दान ) , पीपल पूजन , देवयानी यात्रा सांभरलोक , पूर्णिमा व्रत , बैशाख मासीय व्रत - यम - नियमादि समाप्त , बुध कृत्तिका नक्षत्र में 20:52 पर , विघ्नकारक भद्रा 17:59 तक , सांयकाल कूर्म जयन्ती / कूर्मावतार , बुद्ध पूर्णिमा /बुद्ध परिनिर्वाण दिवस , श्री छिन्नमस्तिका जयन्ती , पुष्टिपति विनायक जयन्ती , श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती , सीमा सड़क संगठन स्थापना दिवस (1960 ) व World AIDS Orphans' Day .
🎯आज की वाणी👉
🌹
आस्ते भग आसीनस्यो-
र्ध्वस्तिष्ठति तिष्ठतः ।
शेते निपद्यमानस्य चराति
चरतो भगश्चरैवेति ॥
भावार्थ👉
जो मनुष्य बैठा रहता है, उसका सौभाग्य (भग) भी रुका रहता है । जो उठ खड़ा होता है उसका सौभाग्य भी उसी प्रकार उठता है । जो पड़ा या लेटा रहता है उसका सौभाग्य भी सो जाता है । और जो विचरण में लगता है उसका सौभाग्य भी चलने लगता है । इसलिए तुम चलते ही रहो अर्थात् निरन्तर श्रमशील बने रहो।
🌹
6 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
1529 घाघरा का युद्ध 'भारतीय इतिहास' में लड़े गये प्रसिद्ध युद्धों में से एक था। घाघरा युद्ध मुग़ल बादशाह बाबर और अफ़ग़ानों के मध्य लड़ा गया था। इस युद्ध में बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में लड़ रहे अफ़ग़ानों को पराजित किया था।
1672 – ब्रैंडनबर्ग के मोनार्क फ्रेडरिक विलेम ने नीदरलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1733 – पहला अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग मैच खेला गया।
1757 - प्राग की लड़ाई: प्रशिया की सेनाओं ने फ्रेडरिक द्वितीय की ऑस्ट्रियाई सेना को हरा दिया।
1794 – हैती में फ्रांस के खिलाफ विद्रोह शुरु हुआ।
1804 – ब्रिटेन ने सुरीनाम द्वीप को खरीदा।
1833 – जॉन डेरे ने इस्पात का पहला हल बनाया।
1835 – अमेरिकी समाचारपत्र न्यूयॉर्क हेराल्ड का प्रकाशन प्रारम्भ हुआ।
1840 – ब्रिटेन में पहला डाक टिकट जारी हुआ।
1841 – जोसेफ स्टालिन रूस के प्रधानमंत्री बने।
1882 – जर्मनी के सूक्ष्मजैविकी विशेषज्ञ रॉबर्ट कोच द्वारा, क्षय रोग के जीवाणु की खोज की घोषणा की गयी।
1889 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित विश्वप्रसिद्ध एफिल टावर आधिकारिक रूप से जनता के लिए खोला गया।
1910 – ब्रिटिश शासक एडवर्ड सप्तम के निधन के बाद उनका बेटा जार्ज पंचम गद्दी पर बैठा।
1944 – पुणे के आगा खान पैलेस से गांधीजी रिहा हुए।
1967 – ज़ाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने।
1976 – उत्तरी इटली के फ्रिउली में आये भीषण भूकंप में 989 लोगों की मौत हुई।
1997 - फ़्रांस की क्रिस्टिन जेनिन ध्रुव पर पैदल पहुँचने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी।
2004 - चीन ने सिक्किम को भारत का अंग माना।
2005 - संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला।
2006 - दुनिया की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक पोर्टर ग्रास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
2007 - फ़्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सार्कोजी जीते।
2008 - बांग्लादेश में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा जिया के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार आरोप पत्र दाखिल किया।
2010 - सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने सांसदों को मिलने वाली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की संवैधानिक वैधता को यह कहकर बरकरार रखा कि संसद के पास इसके तहत कोष आवंटित करने की वैध शक्तियां हैं। इस योजना के तहत सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए दो करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।
2010 - मुंबई में हुए 26/11 हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को मौत की सज़ा सुनाई गई।
2010 - संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में 195 महिलाओं सहित कुल 875 उम्मीदवार सफल हुए।
2010 - जम्मू एवं कश्मीर के कुपव़ाडा के रहने वाले चिकित्सक शाह फैसल ने इसमें सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
2019 - भारतीय स्वदेश निर्मित स्कार्पिन क्लास की चौथी पनडुब्बी वेला लाँच।
6 मई को जन्मे व्यक्ति👉
1856 – आस्ट्रियाई मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड का जन्म।
1861 - मोतीलाल नेहरू- स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ।
1942 - लल थनहवला- प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं मिज़ोरम के तीसरे मुख्यमंत्री।
1953 – पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर का जन्म हुआ।
1964 - खजान सिंह - भारत के प्रसिद्ध तैराकों में से एक हैं।
1972 - आबिद ख़ान - भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।
6 मई को हुए निधन👉
1589 – महान संगीतकार मियां तानसेन का निधन हुआ (कन्फर्म नहीं)।
1859 – जर्मनी के प्रसिद्ध भूगोल शास्त्री एलेक्ज़ेन्डर हमबोल्ड का 90 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1946 - भूलाभाई देसाई - प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी थे।
1949 – बेल्जियम के भौतिकशास्त्री एवं लेखक मोरिस मायटरलिंक का 87 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1985 - द्वितीय विश्वयुद्ध में बैली पुलों के आविष्कारकर्ता सर डोनाल्ड बैली का इंग्लैंड में निधन।
2006 - टाइटेनिक के डूबने की घटना की आखिरी चश्मदीद गवाह अमेरिकी नागरिक लिलियन एस्प्लंट का निधन।
2010- गोविंद मुनीस, भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक (नदिया के पार)।
6 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉
🔅 श्री नृसिंहावतार / जयन्ती ( सायान्ह व्यापिनी चतुर्दशी में ) ।
🔅 गुरु श्री अमरदास जी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार )।
🔅 पं. मोतीलाल नेहरू जयन्ती ।
🔅 लांस नायक शहीद आबिद ख़ान जयन्ती ।
🔅 श्री लल थनहवला जयन्ती।
कृपया ध्यान दें जी👉
यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।