यूनिक हरियाणा हिसार 8 अप्रैल : स्थानीय शांति नगर में स्थित किड्स केयर प्ले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने व्हाट्सएप के माध्यम से आपसी तालमेल से कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए तथा लोगों को जागरुक व सजग रहने के लिए अपने घरों में अपने माता-पिता की देखरेख में सुंदर संदेश हम सब साथ हैं, कोरोना से बचाव के लिए व अपनेआप को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने घरों पर रहकर ही अपना बचाव करना है आदि का संदेश दिया। इन बच्चों में साक्षी, हिताशी, काव्या, सावी, पूजा, दक्ष, पाखी, हर्षित, अंश, कुबेर, एकता आदि शामिल हैं। स्कूल प्राचार्य अभिषेक कौशिक ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से अपने घरों में रहकर बच्चों को मोटिवेट किया जा रहा है ताकि बच्चे घर पर ही सुरक्षित रहें। बच्चे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं यह सराहनीय है।
अभिषेक कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक लॉक डाऊन घोषित किया गया है। इसलिए सभी को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए और लॉक डाऊन तक घरों में ही रहना चाहिए क्योंकि इस वायरस से बचाव का रास्ता फिलहाल सामाजिक दूरी ही है।
चित्र परिचय : कोरोना वायरस के लिए जागरुकता संदेश देते स्कूल के बच्चे।
व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सजग रहने के लिए प्रेरित कर रहे किड्स केयर प्ले स्कूल के बच्चे