सीएससी केंद्रों में सामाजिक दूरी कायम रखते हुए किसानों से करवाएं फसलों का ब्यौरा अपलोड : उपायुक्त

यूनिक हरियाणा हिसार, 9 अप्रैल।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि सभी किसानों के लिए अपनी फसलों की जानकारी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करवाना अनिवार्य है। इस पोर्टल पर 19 अप्रैल तक फसलों की जानकारी देने वाले किसानों की फसलों को सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाएगा। Dr. Priyanka Soni, Dy Commissioner, Hisarयह कार्य किसान अपने नजदीकी सीएससी (नागरिक सेवा केंद्रों) पर जाकर अथवा घर बैठे सरल के माध्यम से भी कर सकते हैं। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में सीएससी पर रजिस्ट्रेशन करवाने को आने वाले किसान सामाजिक दूरी कायम रखें और एक ही स्थान पर भीड़ न करें।
उपायुक्त ने बताया कि रबी सीजन में गेहूं व सरसों की फसल खरीदने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। किसानों को उनके गांव या निकटवर्ती गांव में ही फसलें बेचने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए आसपास के गांवों को शामिल करते हुए खरीद केंद्र बनाए जाएंगे। इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने संबंधित एसडीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
उपायुक्त प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रदेश के किसानों को सरकारी योजना का लाभ देने व उनकी फसल की खरीद प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए उनकी फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करवाया जा रहा है। 19 अप्रैल तक अपनी फसल का विवरण अपलोड करने वाले किसानों की फसलें प्राथमिकता के आधार पर खरीदी जाएंगी। गैर पंजीकृत किसानों को अपनी फसलों की बिक्री के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए सभी किसान अपनी फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जल्द से जल्द डलवाएं।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सीएससी सेंटर खुलवा दिए गए हैं और इनके माध्यम से किसानों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच, पंच, नंबरदारों व यूथ क्लब के सदस्यों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी सीएससी पर भीड़ न हो। ऐसा होने पर कोरोना संक्रमण के लिए लागू किया गया लॉकडाउन कारगर नहीं होगा और किसी भी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे लोगों तक वायरस फैल सकता है। एक समय में किसी भी सीएससी पर 25 से अधिक व्यक्ति लाइन में न लगें। क्वारंटाइन किए गए किसी भी व्यक्ति को बाहर न आने दिया जाए। रजिस्ट्रेशन के दौरान सामाजिक दूरी बनाने के कार्य में पुलिस विभाग को भी अपने कर्मचारी लगाने को कहा गया है।