हिसार 23 अप्रैल : लॉकडाऊन के दौरान व कोरोना महामारी के संकट के बीच तेरापंथ जैन समाज ने समाज सेवा में एक और सराहनीय कार्य किया है। तेरापंथ जैन समाज द्वारा लॉकडाऊन के चलते शहर में रक्त की पूर्ति व आवश्यकता को देखते हुए 23 से 26 अप्रैल तक तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह रक्तदान प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायं 7 बजे तक चलेगा जिसमें जैन समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य लोग भी रक्तदान करेंगे। आज के रक्तदान शिविर में दोपहर तक 25 रक्तदाता रक्तदान कर चुके थे। तेरापंथ जैन समाज के गणमान्य पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद जताते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से रक्तदान के लिए पहुंचना सराहनीय है क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में ब्लड बैंक्समें रक्त की कमी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी तेरापंथ जैन समाज द्वारा मास्क वितरण, राशन किट वितरण व पीपीई किट का सहयोग दिया जा चुका है और लॉकडाऊन खुलने तक समाज अपनी सेवाएं जारी रखेगा।
रक्त की आवश्यकता को देखते हुए तेरापंथ जैन समाज ने तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया