राज्यमंत्री अनूप धानक ने उपायुक्त को सौंपी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में भेजी मदद की आरटीजीएस कॉपी

हिसार, 14 अप्रैल।
पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने आज उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी को उनके कार्यालय में 2 लाख 22 हजार रुपये की सहायता राशि की आरटीजीएस की कॉपी सौंपी जो हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में ऑनलाइन भिजवाई गई है। इनमें से 1.21 लाख रुपये की आरटीजीएस संत कबीर शिक्षा समिति धानक समाज व 1 लाख 1 हजार रुपये की आरटीजीएस नात्थुराम निर्वाण द्वारा कोरोना राहत अभियान के लिए करवाई गई है।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से जिला में कोरोना वायरस की स्थिति व इसके नियंत्रण के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उन्हें हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा जिला उनके साथ है और जिलावासियों को कोरोना से बचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं अथवा पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना बचाव के लिए अब तक किए गए प्रबंधों व उपायों पर संतुष्टिï जाहिर करते हुए पॉजिटिव मामलों की संख्या न बढऩे देने के लिए मंडल आयुक्त विनय सिंह व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी सहित स्वास्थ्य विभाग और बचाव कार्यों में लगे अन्य विभागों व अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला की सामाजिक, धार्मिक व समाजसेवी संस्थाएं जिस सेवा भाव से जरूरतमंदों की मदद के लिए लगी हुई हैं वह अद्वितीय है। इसके लिए उन्होंने सभी संस्थाओं व सहायता कार्यों में लगे व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
राज्यमंत्री ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के चलते पैदा हुए संकटकाल में सरकार व समाज की मदद को आगे आएं और यथासंभव हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता राशि जमा करवाएं। उन्होंने संकट की इस घड़ी में जिलावासियों को संयम बरतने और अपने घर पर रहने की सलाह दी है। कोरोना से बचाव के लिए जिस तरह से सरकार, स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सकों द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है उसका पालन करना जरूरी है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहायता राशि जमा करवाना चाहता है वह व्यक्तिगत रूप से चेक देने की बजाय हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन की साइट पर, यूपीआई-एचआरवाई कोरोना रिलीफ फंड एट एसबीआई अथवा कोरोना रिलीफ फंड के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 39234755902 (आईएफएससी : एसबीआईएन0001509) में ऑनलाइन जमा करवाएं ताकि आपकी सहायता राशि तुरंत राहत कोष में पहुंच जाए और इसका सदुपयोग राहत कार्यों के लिए किया जा सके।
इस अवसर पर संत कबीर शिक्षा समिति के प्रधान रोशनलाल, पूर्व प्रधान जोगीराम खुंडिया, मुख्य सलाहकार रतन बडग़ुज्जर, नात्थुराम निर्वाण, शंकरलाल गहलोत व सुरेंद्र निर्वाण भी मौजूद थे।


Popular posts
अगर हमारी सेवा में लगे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस तथा आर्मी सुरक्षित हैं तो हम भी सुरक्षित हैं- डॉ. रमेश आर्य
चित्र
अंतर्राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान सोसायटी(आईडब्लयूएसएस) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय बने एचएयू से सेवानिवृत्त डॉ. समुंदर सिंह
चित्र
पञ्चांग इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित 16 मई 2020 शनिवार
चित्र
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में ई-लाइब्रेरी से ई-संसाधनों की खोज विषय पर एक दिवसीय वेबिनार आयोजित
चित्र
अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर समुचित प्रबंधों के साथ 20 से शुरू करवाई जाए गेहूं की खरीद : पीके दास
चित्र