राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्यमंत्री को सौंपे कोरोना राहत कोष के लिए चार लाख रुपये के चेक

हिसार, 29 अप्रैल।
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर उन्हें हरियाणा कोरोना राहत कोष में जमा करवाने के लिए लगभग चार लाख रुपये की सहायता राशि के चेक सौंपे। इस मौके पर उनके साथ जजपा के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह झाझड़ा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री व चेक देने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरियाणा कोरोना राहत कोष के लिए सहायता राशि के चेक सौंपते राज्यमंत्री अनूप धानक व जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह झाझड़ा।
राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के सामाजिक संगठन इस आपदा की घड़ी में सहयोग के लिए बढ़-चढक़र आगे आ रहे हैं और हरियाणा कोरोना राहत कोष में सहायता राशि देकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा कोरोना राहत कोष में विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा लगभग चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। इस राशि के चेक व आरटीजीएस की प्रति मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी गई है। उन्होंने यह सहायता राशि हरियाणा कोरोना राहत कोष में देने पर सामाजिक संस्थाओं व सहयोग करने वाले व्यक्तियों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा दी गई सहायता राशि इस संकट की घड़ी में गरीब व जरूरतमंद परिवारों के काम आएगी। इससे बड़ा जीवन में कोई दूसरा पुण्य नहीं है और इस नेक काम के लिए हम सबको आगे आना चाहिए तथा कोरोना को हराने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंस का विशेष तौर पर ध्यान रखें और अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करें।