यूनिक हरियाणा हिसार, 29 अप्रैल।
जिला प्रशासन ने बाजार में सूखी राशन सामग्री की किट तैयार करने वाले सप्लायर्स से तैयार किट के रेट आमंत्रित किए हैं ताकि आवश्यकता अनुसार न्यूनतम दरों वाले सप्लायर्स से राशन किट खरीदी जा सकें।
जिला राजस्व अधिकारी राजबीर सिंह धीमान ने बताया कि जिला में 5 किलो गेहूं आटा, सवा किलो चना दाल, 500 मि.ली. सरसों तेल, 500 ग्राम चीनी, 100 ग्राम नमक, 2.5 किलोग्राम प्याज व 2.5 किलोग्राम आलू की किट तैयार करने के इच्छुक सप्लायर्स प्रति किट रेट 30 अप्रैल को सायं 5 बजे तक डीआरओ हिसार एट जीमेल डॉट कॉम (drohisar@gmail.com) पर भिजवा सकते हैं।
प्रशासन ने सूखी राशन सामग्री किट के रेट आमंत्रित किए