प्राथमिक स्कूल के शिक्षक जोगिंद्र सिंह ने किसानों तथा अन्यों लोगों को मास्क बटवाए

हिसार। कोथकला के रहने वाले सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने  जोगिंद्र सिंह संधु कोरोना-19 की बचाव के लिए जागरुकता अभियान की शुरुवात की है इसके तहत जोगिंद्र संधु सिंह ने 5 हजार मास्क जरुरमंद लोगों दुकानदारों, किसान, रेहडीचालकों सफाई कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा पुलिस कर्मचारियों को वितरित किए ताकि इससे कोरोना-19 से बचा जा सके।जोगेद्र कोरोना से बचाव के लिए मास्ट बांटते हुए शिक्षक जोगिंद्र  सिंह ने बताया घर पर रहने वाली ग्रहाणियों ने उन्हें पांच हजार मास्क दिए थे जिनकों बनाने के कुछ सामग्री महिलाओं को मैने उन्हें उपलब्ध करवाई थी। ये पांच हजार मास्क उन्होंने खुद अकेले जाकर जरुरत के लोगों को उपलब्ध करवाया गए है। जगजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए अभी कोई दवा नही बनी है इसलिए लोगों को घरो में रहने  चाहिए घर से जरुरी काम आते समय मास्क पहनने चाहिए तथा हाथों को 15-20 मिनट बाद सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें घर बाहर न निकलने दे घर में स्कूल का काम करवाए। प्राथमिक  शिक्षक जोगिंद्र सिंह ने कोरोने से लडने इसमें अपना विषेश योगदान करने के लिए अपना एक महीने का वेतन कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में चुके है। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा।