मुख्य समाचार

UNIQUE HARYANA



◼️सरकार ने कोविड-19 आपातस्थिति से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए


◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों पर चर्चा की


◼️गृह मंत्रालय ने कहा-राज्‍य पूर्णबंदी के उपायों को प्रभावी तरीके से लागू कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं

◼️सरकार ने कहा कि आगामी खरीफ फसलों के लिए उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए गए


◼️रेलवे ने पिछले महीने के 28 तारीख से अब तक जरूरतमंद लोगों को भोजन के साढ़े आठ लाख से अधिक पैकेट वितरित किए


 🇮🇳 राष्ट्रीय 


◼️सरकार ने अपने कर्मचारियों की पेंशन में 30 प्रतिशत की कटौती करने की खबरों और अफवाहों का खंडन किया है


◼️लाइफ लाइन उडान योजना के तहत लगभग 248 टन माल की ढुलाई हुई

◼️पेंशन और पेंशन भोगी कल्‍याण विभाग ने कोविड-19 के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वैबिनार आयोजित किया


◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आरोग्‍य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की अपील की


◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर जवानों को नमन किया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️उत्‍तर प्रदेश में दारूल उलूम देवबंद ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए मुसलमानों से लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करने को कहा


◼️उत्‍तर प्रदेश में कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्‍या 410 हुई


◼️महाराष्‍ट्र में राज्‍य मंत्रिमंडल ने मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधान परिषद का सदस्‍य मनोनीत करने की सिफारिश राज्‍यपाल को भेजी


◼️तमिलनाडु में केंद्रीय और विशेष महिला कारागार, मास्‍क बनाने के लिए विशेष योजना चला रहा है


◼️बिहार में कोविड-19 के 12 और मामले सामने आने से राज्‍य में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 51 हुई।


💰व्यापार जगत


 ◼️सेंसेक्‍स में 266 अंकों का उछाल 


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे