मुख्य समाचार 24 अप्रैल, 2020 शुक्रवार


◼️सरकार ने कहा--कोविड-19 की मृत्‍यु दर को कम करने के लिए जांच और उपचार पर जोर दिया जा रहा है


◼️देश के 78 जिलों में पिछले 14 दिन से कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। रोगियों के ठीक होने की दर बढकर लगभग 20 प्रतिशत हुई


◼️प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत साढे दस लाख से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्‍य निधि की राशि भेजी गई


◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विडियो कांफ्रेंस से देशभर की ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे

◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के नमूनों की जांच का दायरा बढाने के लिए मोबाइल विषाणुविज्ञान अनुसंधान और नैदानिक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया


🇮🇳 राष्ट्रीय


◼️235 सरकारी प्रयोगशालाओं और 86 निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच की मंजूरी


◼️सूचना और प्रसारण मंत्री ने सोनिया गांधी के आरोपों पर कड़ा आक्षेप किया


◼️नगरपालिका और नगर निगम क्षेत्रों के बाहर ऊर्जा परियोजनाओं में निर्माण गतिविधियां अनुमति से संभव


◼️कोल इंडिया लिमिटेड मौजूदा वित्‍त वर्ष में 71 करोड़ टन कोयले का उत्‍पादन करेगा


◼️पर्यटन मंत्रालय की 'देखो अपना देश' विषय पर वेबिनार श्रृंखला का आयोजन


🌎अंतरराष्ट्रीय


◼️श्रीलंका में कोविड-19 के चार नये मामलें, संक्रमितो की संख्या बढकर 222


◼️विश्व बैंक ने इस वर्ष भारत को दी जाने वाली राशि में 23 प्रतिशत तक कमी की संभावना जतायी


◼️ओमान में कोविड 19 के मद्देनजर रमज़ान के पवित्र महीने में मस्जिदें बंद रहेंगी


◼️सउदी अरब ने मक्‍का और मदीना की मस्जिदों में रमजान के दौरान एतेकाफ स्‍थगित

◼️संयुक्त राष्ट्र ने आतिथ्य और उदारता की इस्लामी परंपरा को मौजूदा समय में बहुत महत्वपूर्ण बताया


🇭🇰राज्य समाचार


◼️महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत निकोबार ज़िले में गतिविधियां शुरू


◼️जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलवामा केन्‍द्रशासित प्रदेश का पहला कोराना वायरस मुक्‍त जिला घोषित


◼️कुदाल आश्रय गृह में फंसे मजदूरों को विशेषज्ञों के सुझाव पर मोमबत्तियां बनाने और अन्य कार्यों का प्रशिक्षण


◼️बिहार में कोविड-19 की पुष्टि वाले मामलों की संख्या बढ़कर 153


◼️हरियाणा में कोविड-19 के ठीक होने वाले मरीजों की दर सात प्रतिशत


💰व्यापार जगत


◼️सेंसेक्‍स में 484 अंकों का उछाल


🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे