मुख्य समाचार 17 अप्रैल, 2020 शुक्रवार


◼️केन्‍द्र ने राज्‍यों से कहा- प्रवासी मजदूरों और फंसे हुए लोगों की सुरक्षा, आवास और भोजन की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करें

◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा- देश के 325 जिलों में कोविड-19 का कोई भी रोगी नहीं


◼️सरकार ने सभी शिक्षण संस्‍थानों को निर्देश दिया- पूर्णबंदी के दौरान फीस के भुगतान का दबाव न बनाए, शिक्षकों और अन्‍य कर्मचारियों के वेतन जारी करें


◼️सभी विमानन कंपनियां पूर्णबंदी में 3 मई तक बुक की गई टिकटों का पूरा पैसा रिफंड करेंगी


◼️अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किसी नये रोगी के सामने नहीं आने से यह क्षेत्र कोरोना वायरस मुक्‍त


🇮🇳राष्ट्रीय


◼️चीन ने भारत में कोविड 19 की जांच के लिए छह लाख 50 हजार जांच किट भेजी


◼️कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना संकट से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए विशेष बैठक की
सरकारी अधिकारियों और कार्यालयों में ज़ूम मीटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं


◼️देश में 2020-21 में रिकॉर्ड 29 करोड़ 83 लाख टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य


◼️खरीफ की फसल की लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए केंद्र सरकार राज्‍यों की सभी बाधा को दूर करेगी


 🌎अंतरराष्ट्रीय 


◼️संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने अफ्रीकी देशों से कोविड 19 से निपटने के प्रयास तेज करने को कहा


◼️दक्षिण कोरिया में वामपंथी झुकाव वाली डेमोक्रेटिक पार्टी को संसदीय चुनाव में पूर्ण बहुमत

◼️बंगलादेश तटरक्षकों ने दक्षिण-पूर्वी तट से 382 रोहिंग्या शरणार्थी बचाएं


◼️मार्च के महीने में चीन के निर्यात में 6 दशमवल 6 प्रतिशत की कमी 
दर्ज


◼️अफगानिस्‍तान में मंगलवार को 49 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि


🇭🇰राज्य समाचार


◼️राजौरी जिले के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्‍तानी सेना ने संघर्षविराम का फिर उल्‍लंघन किया


◼️अंडमान निकोबार में पूर्णबंदी से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए टेलीविजन के माध्यम से पढ़ाई शुरू


◼️मध्‍य प्रदेश में कोविड 19 संक्रमितों की संख्‍या बढकर एक हजार से अधिक


◼️जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जम्‍मू-कश्‍मीर में अनेक लोग कोरोना योद्धा बनकर सामने आए


◼️असम के मोरीगांव जिले में कोविड 19 संक्रमण के दो नये मामलों की पुष्टि



🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे