हिसार, 23 अप्रैल।
कोविड-19 नामक महामारी को मात देने के लिए जिला उद्योग संघ इकाई ने डीईटीसी (सेल्स टैक्स) एनआर फुले की अध्यक्षता में सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा को नागरिक अस्पताल में 300 पीपीई किट भेंट कीं।
उपायुक्त डॉ. प्रियकां सोनी के आह्वान पर जिला उद्योग संघ ने स्वास्थ्य विभाग को 300 मास्क, 300 हैंड ग्लव्स, 300 गोग्ल्स, 300 पेयर शूज कवर्स और 300 पॉलीमर पायजामा के सैट शामिल हैं। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा, डीईटीसी (सेल्स टैक्स) एनआर फुले, ईटीओ महाबीर गोदारा, कर निरीक्षक श्रवण पाहवा व राजेश धमीजा सहित हिसार उद्योग संघ इकाई के पदाधिकारी प्रधान देवेंद्र जैन, जनरल सचिव अजय बतरा, राजेंद्र मोदी व सीताराम लोहिया पैटरन, राजेश त्यागी, कपिल गोयल व अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
कोविड महामारी को मात देने के लिए जिला उद्योग संघ ने स्वास्थ्य विभाग को डोनेट की 300 किट