कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई जारी है, हमारी बारी है

कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई जारी है, हमारी बारी है
कोरोना वायरस को भगाने की लड़ाई जारी है, हमारी बारी है,
 सुनी गलियां सुनी सडक़ें सुने महल अटारी हैं,
 गांव सूने शहर सूने ,सूने भवन सरकारी हैं,
 मंदिर खाली गुरुद्वारा खाली, खाली खड़ी रेल और लारी हैं,
 ‘पुष्कर’ कहे कोरोना को हराने, घरों में रहना हम सब की जिम्मेवारी है।
- पुष्कर दत्त
1669-ए, सैक्टर 16-17, हिसार
मो. 94163 38524