कोरोना संक्रमण से बचाव को एकजुट हों नागरिक : गंगवा

 


यूनिक हरियाणा हिसार, 3 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए आमजन से एकजुट होने का आहवान किया है। वे शुक्रवार को जवाहर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन का कार्य कर रहे थे। लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी नागरिकों को कोरोना से लडाई लड़ रहे डॉक्टरों, सुरक्षा बलों और जरूरी सेवाओं में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान करना चाहिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण किसी युद्व से कम नही है, तमाम विपरीत परिस्थितयों के बावजूद भारत में इस बीमारी से कारगर   ढंग से लड़ा जा रहा है।जवाहर नगर की गलियों में खुद जुटे सैनेटाइजेशन स्प्रे के कार्य में: गंगवा
जवाहर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन का कार्य करने के उपरांत डिप्टी स्पीकर गंगवा शहर ने विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाने के लिए स्थापित रसोइयों का भी दौरा किया। पटेल नगर की श्रीराम धर्मशाला में बनाई गई रसोई में भोजन बनाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे हरियाणा सरकार ने हिसार जिला में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कॉर्डिनेशन कार्य के लिए नियुक्त किया है। पिछले कुछ दिनों से मैं जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर यह अनुभव कर रहा हूं कि जरूरतमंदों से ज्यादा संख्या सेवा करने वालों की उमड़ रही है। लोगों की सेवा भावना की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। श्रीराम धर्मशाला में प्रतिदिन 2 हजार लोगों का खाना बनाया जा रहा है।
इसके उपरांत डिप्टी स्पीकर ने जवाहर नगर क्षेत्र की गलियों में सैनेटाइजेशन कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं गलियों में स्प्रे किया और लोगों से घरों में रहकर अपना बचाव करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम स्वयं को बचाकर ही समाज को बचा सकते हैं। यदि हम घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो कोरोना का वायरस हमारे घरों में नहीं घुस सकेगा। उन्होंने लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने तथा बार-बार हाथ धोने की अपील की ताकि वे संक्रमण से बचे रह सकें।
श्री गंगवा ने कहा कि जिला प्रशासन तथा केंद्र व प्रदेश सरकारों ने कोरोना से देश को बचाने के लिए समुचित प्रबंध किए हैं। जहां अनेक विकसित देश आज कोरोना के आगे घुटने टेक चुके हैं वहीं भारत अभी तक इसके संक्रमण से बचे रहने में कामयाब है। यदि देशवासी अपेक्षित सहयोग करेंगे तो हम जल्द ही इसके चक्रव्यूह से बाहर निकलने में कामयाब हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना नियंत्रण के लिए नियमित रूप से देशवासियों से संवाद कर रहे हैं और बार-बार हाथ जोडक़र लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। इससे हमें परिस्थितियों की गंभीरता को समझना चाहिए और सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। यह लॉकडाउन पूरी तरह से जनता की भलाई के लिए लगाया गया है और जनता के सहयोग से ही इसे कामयाब बनाया जा सकता है।