कोरोना संकट में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

हिसार, 17 अप्रैल।
कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान प्रशासन के साथ मिलकर सहायता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शैल्टर होम्स में रहने वाले प्रवासी व्यक्तियों को जहां पतंजलि योग समिति द्वारा प्रतिदिन योग, आसन व प्राणायाम करवाया जा रहा है वहीं मास्क व भोजन सेवा के माध्यम से भी जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में पतंजलि योग समिति के जिला प्रधान वीरेंद्र बडाला व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने मीडिया सेंटर पहुंचकर मीडियाकर्मियों को भी मास्क वितरित किए और डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी  व अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को भी मास्क भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में अन्य सामाजिक, धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं की ही भांति पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इन संस्थाओं के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह से शाम तक सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। इनके द्वारा अब तक सभी शैल्टर होम, नगर निगम, डीआईपीआरओ कार्यालय, पुलिस कर्मचारियों व सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 3 हजार मास्क जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। ये मास्क गांवों में इनके सदस्यों व महिला कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डीआईपीआरओ कार्यालय द्वारा जिला में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान भी इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
मुकेश कुमार व वीरेंद्र बडाला ने बताया कि हिसार कैंट स्थित शौर्य पैलेस में बनाए गए शैल्टर होम में रह रहे लगभग 150 प्रवासी व्यक्तियों को प्रतिदिन सुबह का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा इन्हें टूथपेस्ट, ब्रश, साबुन व सैनिटाइजर भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिला में बनाए गए सभी शैल्टर होम में प्रतिदिन योग की कक्षाएं लगाई जा रही हैं जिसमें अब प्रवासी व्यक्ति खूब मन लगा रहे हैं। इन स्थानों पर प्रतिदिन हवन यज्ञ भी करवाया जा रहा है।
इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें सूखी राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य सेवा कर्मियों को शर्बत वाला जल उपलब्ध करवाया जाता है। जिला में 500 लीटर से अधिक हर्बल सैनिटाइजर भी वितरित करवाया जा चुका है। इनकी टीम में भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी ईश आर्य, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी कविता शाहपुर, संजीव शर्मा, विनय मल्होत्रा, नरेन्द्र वशिष्ठ, जोगेंद्र सिंह, अजीत शर्मा, नरेन्द्र टेलर, नरेश सातरोड़, सुनील कक्कड़, पृथ्वी सिंह भांबू, जनार्दन शर्मा, सोनू आर्य, मांगेराम, विकास, सतबीर, सुरजीत साहू, अनिल लाड़वाल, मीना सरोइया, कौशल्या सोनी, बिमला सोनी, मनु मलिक, बिमला, रेखा, सोनू आदि सेवा कार्य में दिन-रात सहयोग कर रहे हैं।