कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर ने पीएम केयर फण्ड के लिए सौंपा 21 हजार रुपए का चेक

हिसार 15 अप्रैल। सारा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी ने दुनिया के करीब 200 देशों को अपनी चपेट मे ले लिया है। इसकी वजह से हमारे देश मे भी करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो गई हैं। मुख्य प्रबंधक राजीव कपूर व संयुक्त शाखा प्रबंधक नवीन बिंदल को पीएम केयर फण्ड के लिए चेक प्रदान करते सुनील इंटरप्राइजेज की तरफ से विनय।इस आपातकाल के मद्देनजर प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर फण्ड का गठन किया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ  सरकार की लड़ाई में मदद और योगदान के लिए देश-विदेश के दानवीरों ने बढ़चढ़कर इस राहत कोष में दान दिया है। इसी कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित बैंक 'बैंक ऑफ बड़ौदा' की एससीओ 26-27, रेड स्कवेयर मार्केट शाखा में बैंक के कस्टमर मैसर्ज सुनील इंटरप्राइजेज ने इस कोष के लिए 21 हजार रुपए की राशि का चेक मुख्य प्रबंधक राजीव कपूर व संयुक्त शाखा प्रबंधक नवीन बिंदल को प्रदान किया। बैंक शाखा के सभी कर्मचारियों ने उनका तालियों से धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।