जय श्री श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने वितरित किया जरूरतमंदों को राशन

हिसार 13 अप्रैल : आज इंडस्ट्रीयल एरिया में जय श्री श्याम विहार कालोनी में जय श्याम विहार व्यापार एसोसिएशन ने दिहाड़ी मजदूरों, जरूरतमंदों व गरीबों की सहायतार्थ राशन वितरित किया गया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि राशन वितरण का कार्यक्रम एसोसिएशन के प्रधान वेद शर्मा, उपप्रधान गौरीशंकर कंसल, दयानंद शर्मा व सदस्यों जगजीवन गर्ग, अमित शर्मा, सुनील ढांडा के सहयोग से किया गया व सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए इसे वितरित किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जरूरतमंद लोगों को लॉकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए व सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए राशन वितरित किया जाएगा। संकट की इस घड़ी में एसोसिएशन गरीब मजदूरों के साथ खड़ी है। एसोसिएशन के प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी से हमारा देश-प्रदेश संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसे में हम सभी को अपना नागरिक फर्ज निभाना कर देश सेवा में अपना योगदान देना है और सभी को लॉकडाऊन का पालन करते हुए मिलकर कोरोना को हराना है। जल्द ही हम कोरोना की जंग जीत लेंगे।