जरूरतमंदों को मास्क बांटकर व घरों में दीपक जलाकर परशु सेना ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

हिसार, 26 अप्रैल: वैश्विक संकट कोरोना महामारी के इस दौर में हमें विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए पूरी धरती से इस संक्रमण का खात्मा करने की लड़ाई में जुटना होगा। जिस प्रकार भगवान परशुराम ने अपने फरसे से कई बार पूरी पृथ्वी को पापियों से खाली किया था उसी प्रकार अब फरसे की जगह धैर्य, संयम और सहयोग की भावना को हथियार बनाकर हमें पूरी धरती से कोरोना संक्रमण को खत्म करने का संकल्प लेने की जरूरत है। यह बात भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित मास्क वितरण अभियान के दौरान परशु सेना के अध्यक्ष विनय वत्स ने जन सामान्य को संबोधित करते हुए कही।
मास्क वितरण अभियान के विषय में जानकारी देते हुए परशु सेना के प्रवक्ता ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित इस अभियान में मुख्य रूप से अमित कौशल, कपिल, गगन शर्मा, पंकज, नवनीत कुमार, सुशील, पवन, प्रदीप, राधे, संदीप, राजेश, वीर सिंह, संदीप, ऋषि शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। अभियान के तहत मिलगेट, रायपुर रोड़, शिव नगर, 12 क्वार्टर रोड़, शांति नगर आदि क्षेत्रों में हजारों की संख्या में मास्क बांटे गए। इसके अलावा कुछ प्वाइंट बनाकर भी वहां मास्क रखवाए गए ताकि भविष्य में भी जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध हो सके। मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया। ज्योति प्रकाश कौशिक ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में संगठन के सदस्यों सहित सर्व समाज के अन्य लोगों ने सायं अपने घरों में दीपक जलाकर भी भगवान परशुराम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।