जरूरतमंदों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवा रहे रोटी बैंक के सेवादार

हिसार 7 अप्रैल : रोटी बैंक में स्थित रोटी बैंक में सेवादार जरूरतमंदों को पैक किया हुआ खाना उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके अलावा शहर में जहां जरूरत होती है सेवादार वहां पर पैक किया हुआ व खुला भोजन रिक्शा में रखकर वहां पहुंचा रहे हैं। रोटी बैंक के चेयरमैन बलविंद्र नैन ने बताया कि हिसार के अलावा 8 शहरों में रोटी बैंक के सेवादार जरूरतमंदों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। बलविंद्र नैन ने कहा कि जरूरतमंद अपने घरों व ठिकानों पर रहें, सेवादार भोजन वहीं उपलब्ध करवा देंगे।
नैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लोक किया हुआ है जिसके चलते जरूरतमन्दों/लाचारो को भोजन की समस्या आई। इस समस्या को देखते हुए शहर के बीचों-बीच जरूरतमंदों व लाचारों के लिए रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रेड स्क्वेयर मार्केट में पिछले कई वर्षों से रोजाना दिन व रात्रि में लगाए जा रहे भंडारे, जिसमें लगभग 700 से 900 जरूरतमंद अपना पेट भरते हैं वहा अब बैठ कर भोजन नहीं खिलाया जाता बल्कि पेकिंग करके दिया जा रहा है। भंडारे में वेदप्रकाश जैन, मदनलाल, मुख्यतयार सिंह, सुंदर सिंह आदि अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।