ब्रेकिंग हिसार -आदमपुर के दड़ौली गांव का 29 वर्षीय युवक पाया गया पॉजिटिव। करीब 2 दिन पहले गाजियाबाद से घर आया था युवक।शनिवार शाम को करीब 5.30 बजे आई रिपोर्ट में पाया गया पॉजिटिव।स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा।ट्रांसपोर्ट के कार्य से जुड़ा था युवक।दड़ौली गांव को किया जाएगा सील।आसपास के गांव घोषित होंगे बफर जॉन।युवक के कोरोना कन्फर्म होने के बाद अब हिसार में एक कोरोना का एक्टिव मामला।
हिसार जिले में तीसरा कोरोना कन्फर्म केस आया सामने।