हरियाणा की विशेष खबरें* 04 अप्रैल, 2020 शनिवार*

यूनिक हरियाणा


चंडीगढ़: 24 घंटे में ही 9 नए केस सामने आए, अब मरीजों की संख्या बढ़कर 44 पर पहुंच गई; मेदांता की स्टाफ नर्स पूरी तरह ठीक हुई*


*◼चंडीगढ़: लॉकडाउन में पुलिस को धौंस दिखाने वाला असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सस्पेंड, वीडियो हुआ था वायरल, हरियाणा के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने किया सस्पेंड*


*◼चंडीगढ़: निजी स्कूल फीस जमा कराने का बना रहे दबाव, सरकार ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी*


*◼चरखी दादरीः कोरोना फंड को लेकर प्रशासन के खिलाफ फेसबुक पर डालीं दो पोस्ट, मामला दर्ज*


*◼चंडीगढ़- कोरोना से जंग में विपक्ष और जनता दोनों सरकार के साथ खड़े : रणदीप सुर्जेवाला*


*◼चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर हरियाणा पुलिस की पैनी नजर, कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाने वाले नपेंगे*


*◼चंडीगढ़- हरियाणा के सभी जिलों में राशन की आपूर्ति 5 अप्रैल तक सभी डिपो में पहुंचे: मुख्य सचिव*


*◼भिवानी- हारेगा काेराेना: लाेगाें काे जागरुक करने लिए सीएम फ्लाइंग ने शुरु की मुहिम, मुहिम के तहत लोगों को बताया जा रहा कि लॉकडाउन के नियमों की पालना क्यों और कितनी जरूरी*


*◼चंडीगढ़: डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें व्यापारी, बड़े कनेक्शन धारकों को स्थाई शुल्क में छूट: मनोहर लाल*


*◼सिरसा: बिजली मंत्री फोन पर जान रहे हैं लोगों का हाल, बढ़ा रहे हौसला*


*◼फतेहाबाद/टोहाना- राहत की खबरः कोरोना जांच के लिए भेजे गए 7 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव*


*◼गुरुग्राम: लोगों ने कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का बढ़ाया हौंसला, फूलों की बारिश कर पहनाए नोटों के हार*


*◼हिसार /हांसी: पुलिस को देखकर भगाई गाड़ी, हेरोइन लेकर दिल्ली से बठिंडा जा रहे युवक गिरफ्तार*


*◼हिसार- स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों को सलाम : परिजन बोले - अगर ये कर्मवीर घर पर बैठ जाएंगे तो लोगों का टूट जाएगा हौसला*


*◼चंडीगढ़/नई दिल्ली: सीएनजी गाड़ी खरीदने का एक और फायदा, IGL ने घटाई ईंधन की कीमत, 56 फीसदी होगी बचत*


*◼महेंद्रगढ़/नारनौल: कोविड-19 को देखते हुए बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को मिले 12 इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर*


*◼महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंविवि) में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस की 25 सीटों के लिए 11 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन*


*◼फतेहाबाद: जिले के 33 निजी अस्पतालों के 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे आरक्षित*


*◼अंबाला: आपूर्ति विभाग ने 10 कालाबाजारियों के काटे चालान*


*◼चंडीगढ़- लॉक डाउन में राहत: बड़े उद्योगों में बिजली का फिक्स चार्ज माफ, अनुबंधित कर्मचारियों को पूरी सैलरी*