हरियाणा की खबरें~ 26 अप्रैल, 2020 रविवार


◼चंडीगढ़: हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन घोषित, 26 अप्रैल से दुकानें खुल सकेंगी, आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा, पास के लिए अॉनलाइन कर सकते हैं एप्लाई, स्वास्थ्य, राशन, फसल आदि सर्विस के लिए जन सहायक एप्लीकेशन भी होगा लॉन्च


◼अंबाला: संक्रमण पर बयान / दिल्ली से राज्य के बॉर्डर इलाकों में फैल रहा कोरोना, अपने कर्मचारियों को हरियाणा आने से रोके केजरीवाल: अनिल विज


◼चंडीगढ़: कोटा में फंसे हरियाणा के 843 छात्र घर लौटे, 14 दिन के क्वारंटीन बाद भेजा जाएगा घर, सरकार ने लाने के लिए भेजीं थी 31 बसें


◼चंडीगढ़: हरियाणा में हर 10 दिन में निजी लैब की होगी जांच, विशेष कमेटी का किया गया गठन


◼चंडीगढ़: तंज / आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट कर लिखा- लॉकडाउन में किसी वीवीआईपी को लाइन में खड़े नहीं देखा, ट्वीट कर लिखा वीवीआईपी को दूसरों को सामान वितरित करते और फोटो खींचवाते जरूर देखा


◼चरखी दादरी: 3 दिन पहले महिला थाने में मिलने आया दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, अब पूरा थाना क्वारैंटाइन, पॉजिटिव मिला दिल्ली पुलिस का जवान 23 अप्रैल को अपने रिश्तेदार से मिलने आया था


◼यमुनानगर: अहम फैसला / कोरोना के बीच हरियाणा के रिलीफ कैंपों से भेजे गए यूपी के प्रवासी, यमुनानगर से 20 बसें हुई रवाना


◼हिसार: घर पहुंचकर भी घर से दूर कोटा से लौटे 43 विद्यार्थी, 26 छात्र जीजेयू और 17 छात्राएं एचएयू में क्वारंटीन


◼सभी तरह की लेटेस्ट जोब्स अपडेट, शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें


◼हिसार: दड़ौली गांव में मिला जिले का तीसरा कोरोना पॉजिटिव, गाजियाबाद से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में पहुंचा था हिसार


◼हिसार: महाराष्ट्र में फंसे लोगों ने वीडियो जारी कर सीएम, डिप्टी सीएम, गृहमंत्री से मांगी मदद


◼सोनीपत: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुई सख्ती, पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर, 64 वाहनों के किए चालान


◼रोहतक: पीएम मोदी ने फोन कर पूछा हालचाल, प्रदेश के पूर्व शहरी निकाय मंत्री जयनारायण खुंडिया बोले- आप पूरी दुनिया में छाए हुए हो


◼सिरसा: नप फिर करेगी 100 अस्थाई सफाई कर्मचारियों की भर्ती, अनुमति मिली


◼सिरसा: अस्थायी सब्जी मंडी के लिए एसडीएम ने दो जगहों का लिया जायजा, सौंपी रिपोर्ट, उपायुक्त करेंगे फाइनल


◼रेवाड़ी: टीवी पर लॉकडाउन में छूट मिलने की सूचना पाकर दुकानें खोलने पहुंचे व्यापारी डीसी ने कराई बंद


◼महेंद्रगढ़: जिले में 28105 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद, गेहूं 2106 मीट्रिक टन


◼करनाल: जिले में ग्रामीण क्षेत्र की सौ औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति मिली


◼करनाल: अनाज मंडियों में लिफ्टिंग कमजोर, 72 घंटे में गेहूं की पेमेंट के दावे फेल, पास का रिकार्ड नहीं


◼कुरुक्षेत्र: विधायक सुभाष सुधा ने नारियल फोड़कर कराया पिपली से थर्ड गेट तक का सड़क निर्माण शुरू

◼जींद: जेल वार्डन ने लगाए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप, एक महीने से नहीं मिल रही छुट्टी


◼पानीपत: लॉकडाउन उल्लंघन करने के 6 मामले दर्ज, 8 आरोपी गिरफ्तार


◼करनाल- 12 ग्रीन जिलों के ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी, शहरों में केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार राहत: सीएम


◼चंडीगढ़- केजरीवाल को चाहिए कि दिल्ली सरकार के हरियाणवी कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था करें: विज


◼अंबाला: कोरोना की गलत रिपोर्ट देेने वाली निजी लैब की बढ़ेगी मुसीबत, ICMR करेगी जांच


◼पानीपत: फतेहपुरी व जामा मस्जिद से पूरे देश को फतवा जारी, सभी घर पर बैठकर नमाज अदा करें


◼झज्जर: आढ़तियों के बाद अब श्रमिकों ने खोला मोर्चा, दिहाड़ी न मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर गए


◼सिरसा: अभय चौटाला ने खुद संभाला कंबाइन का स्टेयरिंग और काटी गेहूं की फसल

◼पंचकूला : जिले के लिए एक अच्छी खबर- पंचकूला की इंडस्ट्री में आएगी बहार, एचएमटी खोलने की मिली परमिशन


◼चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का हमला जारी, लेकिन रिकवरी दर बढ़ने से राहत, कुल पॉजिटिव केस 279 हुए, अब तक 186 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए, राज्‍य में रिकवरी दर 62.66 फीसद हुई


◼चंडीगढ़: CM ने किया किसानों से संवाद, बोले- संकल्प लें, पानी बचाना है तो धान नहीं लगाना है