हरियाणा की खबरें~ 15 अप्रैल, 2020 बुधवार

यूनिक हरियाणा
◼चंडीगढ़: कोरोना के दौरान कार्रवाई / हरियाणा में लॉकडाउन तोड़ने वाले 4 हजार से ज्यादा को किया पुलिस ने गिरफ्तार, साढ़े 8 हजार से ज्यादा वाहनों के काटे गए चालान


◼चंडीगढ़: डिप्टी सीएम दुष्यंत बोले  / शराब ठेके खोलने नहीं जा रही सरकार, सैनिटाइजर के लिए शराब फैक्ट्रियां चालू करने के दिए थे आदेश, ईएनए व एथनॉल की जरुरत पूरी करने के लिए शुरू की शराब फैक्ट्रियां


◼चंडीगढ़: हरियाणा में अब किराना दुकानों का सप्ताहिक रोस्टर बनेगा, खोलने के लिए तय होंगे घंटे


◼चंडीगढ़: बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाए नाके, बिना जांच के 'नो एंट्री', चाहे किसान हों या कर्मचारी


◼चंडीगढ़- कॉमर्शियल वाहन में यात्री की मौत तो उसके लिए बीमा कंपनी नहीं वाहन मालिक जिम्मेदार: हाइकोर्ट


◼सोनीपत: कोरोना पॉजिटिव वाले सीलिंग क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टर तैनात, हर घर में हो रही जांच की करेंगे मॉनिटरिंग


◼रोहतक: गली-मोहल्लों में भी ड्रोन से नजर रखेगी रोहतक पुलिस, जमघट लगाने वालों की अब नहीं खैर


◼रोहतक: आढ़तियों के बायकाट करने से रुक सकती है सरसों की खरीद, देर शाम तक प्रशासन आढ़तियों को मनाने से लेकर वैकल्पिक इंतजाम करने में जुटा रहा


◼अंबाला: लॉकडाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे युवकों ने किया सब इंस्पेक्टर पर गंडासी से जानलेवा हमला, तीन पर हत्या के प्रयास का केस


◼करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने डबल वेतन लेने से किया इनकार, डाक्टरों ने कहा है कि डाक्टरों को डबल वेतन देने के बजाय इस धनराशि को कोरोना से जंग के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने में लगाया जाना चाहिए


◼चरखी दादरी: कोरोना टेस्ट के लिए पीजीआई भेजे गए 19 और रिपोर्ट आई निगेटिव, नौ का अभी इंतजार


◼झज्जर: 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान 3375 से अधिक लोगों ने लॉक डाउन की उड़ाई धज्जियां, 12 लाख 51 हजार रुपये किया जुर्माना


◼पलवल: हथीन में 16 इमाम जांच के लिए खुद आगे आए, एसडीएम ने एंबुलेंस बुलाकर सबको भेजा पलवल


◼भिवानी: सरसों की खरीद आज से, प्रशासन के सामने आएगी लेबर की कमी


◼महेंद्रगढ़: जिले में 33 की बजाय 10 खरीद केंद्रों पर आज से होगी सरसों की खरीद


◼यमुनानगर: फेसबुक पर कोरोना पॉजिटिव की गलत सूचना पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार


◼गुरुग्राम: ऑटोमोबाइल कंपनियां प्रोडक्शन के लिए तैयार, सरकार के आदेश का इंतजार

◼चंडीगढ़: अब TV पर लगेगी पहली से 12वीं तक की क्लास, केबल ऑपरेटर को नए निर्देश जारी


◼पानीपत/अंबाला: 25 अप्रैल तक चलेगी कोविड 19 पार्सल स्पेशल ट्रेन, देशभर में पहुंचेगा सामान


◼चंडीगढ़: जंग जीतने की ओर हरियाणा / सिरसा में दो बच्चों ने कोरोना को हराया, चार मरीज घर लौटे, चार नए केस आए। हॉटस्पॉट गुड़गांव,  नूंह, फरीदाबाद व पलवल में भी  कम हुई मरीज आने की रफ्तार


◼सोनीपत/गाेहाना: काेराेना वायरस के खिलाफ जंग: ITBP के जवान बना रहे मास्क और पीपीई किट


◼चंडीगढ़: कोविड हैल्पलाइन से जुड़ेगी मोबाइल OPD, लोगों को एडवांस में दी जाएगी सूचना