हकृवि में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिसार: 27 अप्रैल
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह की अगुवाई और उनके योग्य मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के भिन्न-भिन्न विभागों में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि लॉकडाउन के इस दौर में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर उनकी प्रतिभाओं को बरकरार रखा जा सकें।
छात्र कल्याण निदेशालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहता है। छात्र कल्याण निदेशक डॉ देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि लॉकडाउन के इस कठिन समय में विद्यार्थियों की निरंतर क्रियाशीलता को बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। संगीत एवं नाट्य विभाग द्वारा गायन, नृत्य एवं नाट्य की प्रतियोगिताएं डॉ. संध्या शर्मा के नेतृत्व में कराई जा रही हैं। डॉ. अपर्णा शर्मा एवं डॉ. राजेश कथवाल को लिटरेरी फेस्ट 2020 की जिम्मेदारी दी गई है जबकि डॉ. अरुण भाटिया फोटोग्राफी एंड पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताएं करवा रहे हैं। यें सभी प्रतियोगिताएं 28 अप्रैल से शुरू होकर मई के द्वितीय सप्ताह तक चलेंगी। विद्यार्थी विस्तृत जानकारी हेतू विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।