घर पर मनाई शिरोमणि श्री सेन महाराज जयंती

हिसार 19 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के समय अखिल भारतीय सेन समाज के जिला महासचिव संजय सेन ने रविवार को घर पर अपने परिवार के साथ शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती मनाई।श्री सेन महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते संजय सेन व आशा सेन। इस अवसर पर अखिल भारतीय सेन समाज की जिला महिला अध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी आशा सेन, कार्तिक सेन ने श्री सेन महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्यारेलाल द्वारा गाई गई सैन जी की आरती के द्वारा भगवान सेन महाराज को याद किया गया।