एचएयू में कुलपति महोदय ने कोविड-19 के योद्धाओं पर अपार सेवाओं के लिए की पुष्पों की वर्षा

हिसार, 17 अप्रैल -चौधरी  चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने आज कोविड-19 के यौद्धाओं की उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रशंसा की और उन पर पुष्प-वर्षा करते हुए  सेवाओं को बरकरार करने की सलाह  दी।  प्रो. सिंह को अपने मध्य में पाकर सभी कर्मचारियों की खुशियों का ठिकाना नही रहा और सभी कर्मचारियों ने प्रत्युत्तर में समर्पित भाव से अपनी सेवाओं को इसी क्रम से निभाने का भरोसा भी दिलाया । विश्वविद्यालय के सफाई कर्मचारियों की निरन्तर सेवाओं के लिए उनकी सराहना की गई और उन पर पुष्प वर्षा की गई। विश्वविद्यालय के चिकित्सक व नर्स हर- रोज कैम्पस स्थित अंतर्राष्ट्रीय छात्रावासों , जिला प्रशासन की तरफ से बनाये हुए कोरोन्टिन सेन्टर, एसेंशियल सर्विसेज के  सभी कार्यालयों को सेनेटाइज करते हैं और स्वास्थ्य जांच भी चलती रहती है,  लैंडस्केपिंग यूनिट सफाई के साथ-साथ  पेड़-पौधो को हर भरा रखने में सेवायें दे रही  हैं, मेन्टिनेंस व वाटर वर्क्स यूनिट की सेवाएं निरन्तर बरक़रार हैं। सिक्योरटी विभाग  विश्विद्यालय के अंदर और सभी गेटों पर  निरीक्षण कार्य के प्रति सजग व सतर्क  है। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह व अन्य अधिकारीगण कोविड-19 योद्धाओं के साथ
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ओएसडी डाॅ. एम.के. गर्ग, कुलसचिव डाॅ. बी.आर. कम्बोज और निदेशक छात्र कल्याण डाॅ. देवेन्द्र सिंह दहिया उपस्थित रहें। इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनुसरण किया जा रहा है।