हिसार, 16 अप्रैल।
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने आज अपने आवास के बाहर सफाई कर्मियों को पुष्प भेंट कर उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। इसके उपरांत सेवानिवृत नोसैनिक सुभाष कुंडू ने अपनी धर्मपत्नी अलका कुंडू के साथ मिलकर अपने विवाह की 30वीं सालगिरह पर अपनी पेंशन से 21 हजार रुपये की धनराशि का चेक डिप्टी स्पीकर को कोरोना राहत कोष के लिए भेंट किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि आपदाकाल में स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों की ही भांति सफाई कर्मचारी भी दिन-रात स्वच्छता अभियान चलाकर बीमारी के संक्रमण पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। इसके लिए इनकी जितनी सराहना की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने घरों के आसपास सफाई कार्य में लगे कर्मियों का हौसला बढ़ाना चाहिए ताकि वे नई ऊर्जा व आत्मविश्वास के साथ क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने अपने क्षेत्र में सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मियों को पुष्प भेंट कर उनकी सेवाओं की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया।
सेवानिवृत नोसैनिक सुभाष कुंडू व उनकी धर्मपत्नी द्वारा वैवाहिक सालगिरह पर हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग राशि देने पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जीवन में शुभ मौकों पर यदि हम कोई भलाई का कार्य करते हैं तो इसका अपार पुण्य हमें मिलता है। किसी भी शुभ अवसर पर जरूरतमंदों की मदद का माध्यम बनकर हम परमात्मा की सच्ची भक्ति करते हैं। उन्होंने राहत कोष में सहयोग देने पर कुंडू दंपति का आभार व्यक्त किया और उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत बैंक प्रबंधक सिंघराण के इंद्रसिंह ने 11 हजार रुपये की राशि का चेक कोरोना रिलीफ फंड में दान किया। इसके लिए डिप्टी स्पीकर ने उनका भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पाबड़ा के सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लों भी मौजूद थे।
डिप्टी स्पीकर ने पुष्प भेंट कर बढ़ाया सफाईकर्मियों का हौसला