डिप्टी स्पीकर गंगवा व सांसद डीपी वत्स ने नलवा हलके में रवाना किए 4 टैंकर

यूनिक हरियाणा हिसार, 10 अप्रैल।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा तथा राज्यसभा सांसद लैफ्टिनेंट जनरल डॉ. डीपी वत्स ने आज नलवा हलके में पेयजल आपूर्ति के लिए 4 टैंकरों को रवाना किया। इससे पूर्व सांसद वत्स की ओर से 13 टैंकर नलवा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने टैंकर भेंट करने पर स्वयं व हलका की जनता की ओर से सांसद डॉ. वत्स का आभार व्यक्त किया।
नलवा हलके में भूमिगत जल की गुणवत्ता अच्छी न होने के कारण लोगों को उपलब्ध हो रहे पेयजल की आपूर्ति को बढ़ाने व जनता की सुविधा के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह के आग्रह पर राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने आज हलका के गांव मंगाली आकलान, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया व मंगाली झारा के लिए चार टैंकर भेंट किए। इन टैंकरों को अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में डिप्टी स्पीकर व सांसद ने गांवों की सेवा के लिए रवाना किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सांसद डॉ. वत्स द्वारा अब तक हलके को 17 पेयजल टैंकर दिए जा चुके हैं। ये टैंकर गांवों में गली-गली जाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ हलके में शादी समारोहों, सरकारी कार्यक्रमों तथा अन्य आयोजनों में पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए काफी मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में पेयजल के लिए लोगों की भीड़ एक स्थान पर एकत्र न हो और आमजन को आसानी से उनके घर के पास ही पेयजल उपलब्ध हो सके, इस कार्य में भी ये टैंकर बहुत उपयोगी साबित होंगे। हलका को टैंकर प्रदान करने के लिए डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पार्षद अन्वेष यादव, जगदीश सांचला, राजेंद्र सांगवान, सुशील कौशिक, मंगाली गांवों की पंचायतों के सरपंच राकेश गांधी, संदीप धायल, मधु व  सतपाल सुथार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।