डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उकलाना हलके के लिए दूसरी बार भिजवाए पांच हजार सेनिटाइजर्स

हिसार, 10 अप्रैल।
 प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से उकलाना हलके के सभी गांवों में आमजन के बीच वितरित करने के लिए दूसरी बार पांच हजार सेनिटाइजर्स भिजवाए गए हैं। सेनिटाइजर्स की यह खेप प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना के नायब तहसीलदार धर्मबीर नैन को सौंपी। उकलाना हलके में आमजन में सेनिटाइर्जस का वितरण करने की जिम्मेदारी बरवाला ब्लाक के लिए तहसीलदार अनिल परूथी व अग्रोहा ब्लाक के लिए बीडीपीओ मनोज कुमार को सौंपी गई हैं।
 राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहले हिसार जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 20 हजार सेनिटाइजर्स भिजवाए थे और अब उकलाना हलके के लिए पांच हजार सेनिटाइजर्स भिजवाए गए हैं। ये सेनिटाइजर्स उकलाना हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लोग इनका उपयोग करके कोरोना संक्रमण से बचे रह सकें। उकलाना हलके में पहले भी उन्होंने स्वयं तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा भेजे गए सेनिटाइर्जस का गांव-गांव में ग्रामीणों में वितरण करवाया है।
 उन्होंने बताया कि उकलाना शहर को कई बार सेनिजाइज किया जा चुका है और लोगों को लॉकडाऊन का पालन करने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। सरकार द्वारा जनता को कोरोना रोग से बचाए रखने के लिए गंभीर प्रयास किए गए हैं। सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता के हर उपकरण, दवाएं, मास्क और सेनिटाइजर्स उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि किसी भी व्यक्ति का इलाज प्रभावित न हो। इसके अलावा प्रशासन के माध्यम से आमजन की आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति को भी सुचारू रखा जा रहा है। गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों तक सूखी राशन सामग्री व पके हुए भोजन की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। इस कार्य में धार्मिक-सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दिल खोलकर मदद की जा रही है। इसके लिए उन्होंने इन संस्थाओं का आभार भी व्यक्त किया।
 नायब तहसीलदार धर्मबीर नैन ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा उकलाना हलके के लिए दूसरी बार सेनिटाइजर्स की खेप भिजवाने पर उनका व राज्यमंत्री अनूप धानक का धन्यवाद किया और कहा कि यह सेनिटाइजर्स कोरोना वायरस के नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएंगे। इन्हें संबंधित विभागों के माध्यम से हलके के शहरी व ग्रामीण इलाकों में भिजवाया जाएगा ताकि आमजन अपने हाथों को सेनीटाइज करने में इनका इस्तेमाल कर सकें।