डेरा अनुयायियों द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए 150 यूनिट ब्लड डोनेट किया

यूनिक हरियाणा हिसार30 अप्रैल     
   डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस पर डेरा अनुयायियों हिसार व गंगवा ब्लॉक द्वारा विभिन्न ब्लड बैंक हरियाणा ब्लड बैंकएमंगलम ब्लड बैंकए सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंकए महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंकए सर्वोदया हॉस्पिटल ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों के लिए 150 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया ब्लड बैंक के मालिक ने डेरा अनुयायियों का तहे दिल से धन्यवाद किया वह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया डेरा अनुयायियों में राजकुमार ढींगराए संजयए धर्मवीरए चरणजीत छावड़ाएकमलएपवन मिढ़ा गौरव छाबड़ा द्वारा डेरा अनुयायियों को घर से लेकर भी आए घर छोड़कर भी आए ताकि लॉक डाउन के दौरान किसी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए। तहसीलदार वजीर सिंह ने ब्लड बैंक पहुंच गया डेरा अनुयायियों का हौसला बढ़ाया