हिसार, 18 मार्च।
उपायुक्त डॉ.प्रियंका सोनी ने बताया कि आगामी आदेशों तक वृद्घावस्था पैंशन के लिए वृद्घावस्था मैडिकल कैंप को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए सिविल अस्पताल हिसार, हांसी व नारनौंद में माह की प्रत्येक 25 व 26 तारिख को लगने वाला वृद्घावस्था मैडिकल कैंप आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
वृद्घावस्था मैडिकल कैंप स्थगित